Thursday, 1 June 2017

रायपुर : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बबई राम के जीवन में आई खुशहाली

रायपुर, एक जून 2017

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से डबरी बनने पर श्री बबई राम के जीवन में खुशहाली आई है। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के गांव अमहर निवासी श्री बबई राम मात्र डेढ़ एकड़ की छोटी सी अपनी जमीन पर गंेहु और सरसों की मिश्रित फसल लेता था। पहले इन्हें खेती से सिर्फ बारिश की पानी के सहारे एक फसल की अनाज मिलता था। अगर बारिश असमय हुई तो साल भर खाने को अनाज मिल पाना मुश्किल हो जाता था। एक दिन श्री बबईराम अपने ग्राम पंचायत की एक सभा में पहुंचे तो उन्हें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी योजना के तहत बनाए जाने वाले पांच प्रतिशत का पानी संरक्षण का फार्मूला सुनने को मिला। ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव से बातचीत कर उन्होंने अपने खेत में ढाल की दिशा में डबरी बनाने के लिये आवेदन पुस्तुत किया। ग्राम सभा में इनका प्रस्ताव स्वीकृत हो गया और श्री बबई राम को उनकी पत्नी श्रीमती सीता बाई के नाम से डबरी बनाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई। डबरी निर्माण कार्य में काम करके श्री बबई राम के परिवार को 100 दिन का सुनिश्चित रोजगार भी मिला और एक स्थायी संपत्ति के मालिक भी बने गये। 
       श्री बबई राम बताते हैं कि जोरदार बारिश में डबरी पूरी तरह से भर गई थी। धान की खेती के समय उन्होने उन्नत बीज लगाकर रोपा की तैयारी की और डबरी से समय पर भरपूर पानी मिलने से रोपा भी लगाया। श्री बबई राम ने बताया कि इस बार धान की बंपर पैदावार हुई और  47 क्विंटल अनाज मिला। आधी फसल को उन्होने सहकारी साख समिति को बेचकर 38 हजार रूपए का लाभ कमाया है। इसके अलावा उन्हांेने पहली बार ही अपने खेतों में 50 किलो गेंहू का बीज भी बोया। श्री बबई राम उत्साहित है कि उन्हें इस बार कम से कम 15 क्विंटल गेंहू भी जरूर मिलेगा। यही नहीं मछली विभाग से पचास प्रतिशत अनुदान में दो किलों मछली बीज लेकर डबरी में डाल दिए हैं। आजीविका का स्तर उठने से श्री बबई राम का परिवार खुश है। श्रीमती सीता बाई और बबई राम द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरंटी योजना से जुड़कर आगे आने की कहानी अब गांवों में प्रेरणा का काम कर रही है।

क्रमांक-984/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...