Thursday, 1 June 2017

मुख्यमंत्री ने यूपीएससी में चयनित छात्र-छात्राओं को दी बधाई

रायपुर, 01 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस बात पर खुशी जताई है कि इस बार के संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कठिन परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अनेक प्रतिभावान युवाओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। उन्होंने अंतिम रूप से चयनित इन छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले की गीदम निवासी कुमारी नम्रता जैन सहित रायगढ़ जिले के श्री अभिषेक अग्रवाल और राजनांदगांव जिले के श्री अरिहंत सिंगी की कामयाबी पर भी प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि छत्तीसगढ़ के ये सभी युवा आगे चलकर प्रशासनिक सेवाओं में अपनी प्रतिभा, लगन और मेहनत के बल पर तरक्की की नई मंजिलों तक पहुंचेंगे और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में आम जनता को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देंगे। 
 
    क्रमांक-996/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...