रायपुर 01 जून 2017
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल द्वारा वर्ष 2016-17 में प्रदेश के कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के तीन हजार 33 बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई है । इस पर श्रम मंडल द्वारा 37 लाख 22 हजार रूपये खर्च किये गये हैं । श्रम मंडल द्वारा अभिदायदाता औद्योगिक संस्थानों, कारखानों में कार्यरत श्रमिकों के 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाले दो बच्चों को प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है। मंडल द्वारा कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों को एक हजार रूपये । स्नातक तक के लिये दो हजार 500 रूपए एवं स्नातकोत्तर जैसे-एम.बी.बी.एस.,बी.ई., आई.टी.आई., पालिटेक्नीक और एम.बी.ए. के लिए तीन हजार रूपये की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में प्रदान की जाती है।
क्रमांक 985/सी.एल.