Friday, 19 May 2017

Changing times call for innovation : Ajay Chandrakar : Atal Commercial Complex and school building worth Rs one crore inaugurated

Raipur, 19 May 2017

Panchayat and Rural Development Minister Mr. Ajay Chandrakar today attended the redressal camp of gram panchayat Korra in Kurud block under Lok Suraaj Abhiyan. Mr. Chandrakar said that to ensure effectiveness of rural development schemes in reality, we need to make necessary changes along with innovation. Only then our villages, society and family will prosper. On the occasion, he inaugurated the Atal commercial complex and school building worth nearly Rs one crore five lakh. This includes Atal commercial complex built at the cost of Rs eight lakh 92 thousand and newly-built Higher Secondary School worth nearly Rs 96 lakh. In this redressal camp, Dhamtari Jila Panchayat President Mr. Raghunandan Sahu, Kurud Janpad Panchayat President Mrs. Poornima Sahu, Vice-President Mr. Chhatrapal Bais and a large number of villagers were also present.
Mr. Chandrakar reviewed the redressal of applications related to Revenue, PHE, Energy, Education, Panchayat and Rural Development, Clean India Mission, Health, Agriculture, Livestock Development, Horticulture, Women and Child Development, Labour and Water Resource Department. Officials informed that total 1894 applications have been received in Korra cluster, out of which 1891 applications have been redressed in the redressal camps. This included 1860 applications related to demands and 31 complaints. Panchayat and Rural Development Department received maximum number of applications i.e. 1266. Likewise, 218 applications related to Social Welfare Department, 89 applications related to Food Department, 36 applications related to Clean India Mission, 24 applications of PHE, 23 of Veterinary Department and 21 applications related to Electricity Department were received. 
number-807/Om/Sana

रायपुर : कृषि मंत्री ने मोहदा समाधान शिविर में दी तीन कार्यों के लिए 34 लाख रूपए की मंजूरी : वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

रायपुर, 19 मई 2017

 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत् बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम मोहदा में आयोजित समाधान शिविर में 03 कार्यों के लिए 34 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने मोहदा में खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मोहदा के नए भवन के लिए 14 लाख रूपए तथा मोहदा में नाली एवं सी.सी.रोड के लिए 05 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। श्री अग्रवाल ने गुजरात कृषि महोत्सव में शामिल होने वाले क्षेत्र के किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
 कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने समाधान शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान हर साल आयोजित किया जाता है। यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इससे शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीन हकीकत से रूबरू होने का अवसर मिलता है। अभियान के माध्यम से आम जनता की विभिन्न मांगों और समस्याओं को जानने समझने का अवसर भी मिलता है। अभियान के दौरान जनता के हजारों आवेदनों का निराकरण कर लिया जाता है। इससे जनता को काफी सहूलियत होती है।  श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर किसानों को धान के अलावा अन्य नकदी फसलें, उद्यानिकी की खेती के साथ-साथ आय का अतिरिक्त जरिया बनाने मछलीपालन, मुर्गी पालन का काम शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को अपनी परिस्थितियों के अनुरूप आमदनी का अतिरिक्त जरिया बनाने कोई न कोई काम धंधा करना चाहिए। किसान इसके लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से आर्थिक सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने खेती में बेहतर उत्पादन लेने के लिए किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने का आव्हान किया। शिविर में किसान श्री हर प्रसाद को उनके खेत में डबरी निर्माण की स्वीकृति दी गई। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया। श्री अग्रवाल ने शिविर में 02 किसानों को स्प्रेयर पंप, सेवा सहकारी समिति हिर्री के 05 हितग्राहियों को ऋण चेक, 02 किसानों को हेल्थ कार्ड एवं 05 किसानों को डेबिड कार्ड का वितरण किया। कृषि मंत्री ने मोहदा की मानस मंडली को स्वेच्छानुदान से 05 हजार देने की घोषणा भी की।
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया जाए: कृषि मंत्री के निर्देश
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने किसानों के लिए  मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के वितरण में लापरवाही की शिकायत को गंभीरता से लिया। कृषि मंत्री से किसानों ने इस आशय की शिकायत की थी। इस पर श्री अग्रवाल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल शुक्ला को निलंबित कर शिकायत की जांच की जाए।  श्री अग्रवाल ने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति का हिसाब देने जनता के सामने बुलाया। अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारियों की वास्तविकता का पता लगाने आम नागरिकों से पूछताछ की।
        इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य श्री द्वारिकेश पाण्डेय, जनपद पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह, कलेक्टर श्री अन्बलगन पी. और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

क्रमांक-810/साय/राजेश

आतंकवाद विरोधी दिवस पर राजभवन में ली गई शपथ

रायपुर, 19 मई 2017
 
राजभवन सचिवालय में आज राज्यपाल के सचिव श्री अशोक अग्रवाल ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का विरोध करने तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलायी। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास बनाए रखने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली एवं विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री जन्मेजय महोबे सहित राजभवन सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक-820/हर्षा



लोक सुराज अभियान 2017 : पाराडोल शिविर में एक हजार आवेदनों का हुआ निराकरण

रायपुर 19 मई 2017
राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत 18 मई को कोरिया जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के कलस्टर पाराडोल समाधान शिविर में एक हजार 307 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में श्रम,खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल , मनेन्द्रगढ विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए। षिविर में कलस्टर पाराडोल के बंजी, नारायणपुर, छिपछिपी, चनवारीडांड, बौरीडांड, लालपुर, चैनपुर एवं तेंदूडांड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बडी संख्या मे उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने हाई स्कूल पाराडोल में कक्षा 10वीं में बच्चों की उपस्थिति और परिणाम की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने षिक्षको से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में रूबरू बातचीत की । श्री राजवाडे़ ने राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ग्राम छिपछिपी के श्रीमती समलिया, श्रीमती सोनकुंवर, ग्राम बुंदेली के श्रीमती पार्वती और श्रीमती जानकी को 20 हजार रूपये की मान से 80 हजार रूपये का चेक प्रदान किया । शिविर में बताया गया कि पाराडोल कलस्टर में जनपद पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में 344 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 5 पात्र पाए गए। इनमें ग्राम छिपछिपी के श्री बजरंग सिंह, ग्राम लालपुर के श्रीमती सोनमति, श्री बालम एवं श्रीमती पार्वती, ग्राम पाराडोल के श्री जगदीष षामिल है। षिविर में नामांतरण के 8, बंटवारा के 8, सीमांकन के 12, किसान किताब वितरण के 3 आवेदन पत्रों की निराकरण किया गया । 
क्रमांक 815








रायपुर : परिवर्तन के साथ नवाचार को अपनाना जरूरी: अजय चंद्राकर : एक करोड़ की लागत से बने अटल व्यावसायिक परिसर और स्कूल भवन का किया लोकार्पण

रायपुर, 19 मई 2017

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर लोक सुराज अभियान के तहत कुरूद विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोर्रा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। श्री चन्द्राकर ने कहा कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर कारगार करने के लिए जरूरी परिवर्तन के साथ नवाचार को अपनाना जरूरी है, तभी गांव, समाज और परिवार समृद्ध होगा। उन्होनंे इस मौके पर पर एक करोड़ पांच लाख रूपए की लागत से बने अटल व्यावसायिक परिसर और स्कूल भवन का लोकार्पण किया।जिसमें आठ लाख 92 हजार रूपए की लागत से निर्मित अटल व्यावसायिक परिसर तथा 96 लाख रूपए की लागत से बने हायर सेकण्डरी स्कूल के नवनिर्मित भवन शामिल हैं। 
      श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा गरीबों और जरूरतमंद लोगों को ग्रामीण विकास योजनाओं के जरिए उनका आर्थिक और सामाजिक सुदृढ़िकरण का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने कुपोषण, अस्वच्छता, नशा तथा बेरोजगारी जैसी सामाजिक बुराइयों पर जीत की ओर अग्रसर होकर विकास के नए अध्याय की शुरूआत की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सर्वहारा समाज के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन किया, जो आज चहुंओर परिलक्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री रघुनंदन साहू, कुरूद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष  श्री छत्रपाल बैस सहित बड़ी संख्या में ग्रामण उपस्थित थे।
   श्री चन्द्राकर ने राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ऊर्जा, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, कृषि, पशुधन विकास, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास, श्रम और जल संसाधन विभाग के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि कोर्रा क्लस्टर में कुल 1894 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1891 आवेदनों का निराकरण कर उनकी जानकारी आज आयोजित शिविर में दी गई। इनमें 1860 आवेदन मांग तथा 31 शिकायतें शामिल थीं। सर्वाधिक 1266 आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए। इसी तरह समाज कल्याण विभाग को 218, खाद्य विभाग को 89, स्वच्छ भारत मिशन को 36, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को 24, पशु चिकित्सा विभाग को 23 तथा विद्युत विभाग को 21 आवेदन प्राप्त हुए थे। 

क्रमांक-.807/ओम

रायपुर :दिव्यांगों के सम्मान के लिए संवेदनापूर्ण वातावरण बनाएं: श्री अजय चंद्राकर : पंचायत मंत्री ने 154 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किया

रायपुर, 19 मई 2017

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चन्द्राकर ने कुरूद के पुरानी कुषि मंडी परिसर में  दिव्यांगों के लिए बैट्रीयुक्त ट्रायसिकल और सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के सम्मान के लिए संवेदनापूर्ण वातावरण बनाना चाहिए। उन्हें दया नहीं, स्वाभिमान चाहिए। दिव्यांग भी बराबरी की अपेक्षा रखते हैं।समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में श्री चन्द्राकर ने कुरूद के 154 दिव्यांग हितग्राहियों को विभिन्न सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया। इसमें 50 मोटराइज्ड ट्रायसिकल, 10 ट्रायसिकल, 5 व्हीलचेअर सहित 20-20 जोड़ी बैसाखी, वॉकिंग स्टीक और श्रवण यंत्र तथा दो-दो नग ब्रेलकिट, 10 श्वेत छड़ी और पांच स्मार्ट फोन शामिल है। इस मौके 10 दिव्यांग जोड़ों को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत चेक भी वितरित किए गए।
    श्री चन्द्राकर ने कहा कि  दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज के मुख्य धारा में शामिल करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष  श्री रघुनंदन साहू, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती ज्योति चंद्राकर, कुरूद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री रविकांत चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थि थे।

क्रमांक-.808/ओम


रायपुर : पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 295 नए आरक्षकों का दीक्षांत परेड आयोजित

रायपुर, 19 मई 2017

राजधानी रायपुर के नजदीक माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नये आरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का दीक्षांत समारोह आज सवेरे आयोजित किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री संजय पिल्ले ने दीक्षांत परेड की सलामी ली।  प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद संयुक्त दीक्षांत परेड में कुल 295 नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया। यह पुरूष नव आरक्षकों का 37वां और महिला आरक्षकों का 24वां दीक्षांत समारोह था। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के 13 महीने के सत्र में इस बार 249 महिला आरक्षकों और 46 पुरूष आरक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। दीक्षांत समारोह में सत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी के रूप में कोरबा की सुश्री शिवानी सिंह को, रायपुर के श्री सुनील सिंह रघुवंशी को सत्र के द्वितीय सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी के रूप में और धमतरी की सुश्री करूणा वर्मा को बेस्ट फायरर के रूप में पुरस्कृत किया गया। राजनांदगांव की सुश्री यशोदा साहू को श्रेष्ठ परेड कमांडर के रूप में पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके साथ ही प्रशिक्षण के आंतरिक विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त 18 प्रशिक्षणार्थी भी पुरस्कृत किए गए। इनमें सुश्री कामिनी ध्रुव, मेरी मारग्रेट कुजूर, सुशांति खलखो, सुनील सिंह रघुवंशी, रीना करंगा, चन्द्रकला, धनेश्वरी साहू, सुनीता साहू, सुनील सिंह रघुवंशी, विश्वरंजन पण्डा, सोम कुमार उइके, अरूण पोयाम, पुष्पलता पैकरा, संजीता केरकेट्टा, ललिता सलाम, शिवानी सिंह शामिल हैं। शिवानी सिंह को दो विषयांे में प्रथम पुरस्कार मिला,  जिनमें दोरली (गोंडी) बोली और छत्तीसगढ़ के शहीद विषय शामिल हैं। दीक्षांत परेड  में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना की पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजश्री मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री जीएस बाम्बरा, प्रशिक्षक (सीडीआई) श्री भगतसिंह तोमर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। 

क्रमांक-803/स्वराज्य

आंगनबाड़ी केन्द्रों के 10 लाख बच्चों के लिए संस्कार अभियान

रायपुर, 19 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगीग 10 लाख बच्चे शाला पूर्व शिक्षा हेतु दर्ज है। 06 वर्ष से कम आयु वर्ग के इन सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा नीति अपनायी गई है। इस नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में भी विकास अनुकुल प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा पाठ्यचर्या विकसित की गई है। इस कार्यक्रम को संस्कार अभियान का नाम दिया गया है। संस्कार अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ विभागीय अमले की क्षमता को बए़ाने एवं कौशल उन्नयन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।     
क्रमांक-816/चित्ररेखा

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 19 मई 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल शरिवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री चन्द्राकर 20 मई को सवेरे 11 बजे रायपुर से  मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम सेन्हाभांठा के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर एक बजे वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर इसके बाद दोपहर दो बजे ग्राम मेघा में और दोपहर तीन बजे कुरूद विकासखण्ड के ग्राम मंदरौद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इन कार्यक्रमों के बाद रायपुर लौट आएंगे। 
क्रमांक-.809/ओम

उज्ज्वला योजना: लगभग डेढ़ महीने में 1.70 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन : अब तक 11.70 लाख महिलाओं को मिली रसोई के धुंए से मुक्ति

रायपुर, 19 मई 2017
 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में नये वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम डेढ़ महीने में एक लाख 70 हजार 379 गरीब परिवारों को महिलाओं के नाम पर रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में इस योजना के शुरू होने के विगत लगभग दस महीने में ग्यारह लाख 70 हजार से ज्यादा महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। उन्हें कनेक्शन के साथ ही डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर निःशुल्क दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष 13 अगस्त को हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप योजना के प्रथम वर्ष 2016-17 में दस लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना से जोड़ने का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने इन्हें मिलाकर प्रदेश में तीन वर्ष में 35 लाख 07 हजार गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना में शामिल करने का लक्ष्य घोषित किया था। अब इस वित्तीय वर्ष को मिलाकर दो साल में 25 लाख और परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। इस वित्तीय वर्ष 2017-18 में आज 19 मई तक एक लाख 70 हजार 379 परिवारों के रसोई घरों में कनेक्शन के साथ गैस चूल्हा और सिलेण्डर पहुंच गया है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि पिछले साल 2016-17 में राजनांदगांव जिले में 73 हजार, नारायणपुर जिले में 16 हजार 742, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 22 हजार 325, कोरिया जिले में 25 हजार, कांकेर जिले में 39 हजार 900, रायगढ़ जिले में 60 हजार, महासमुन्द जिले में 52 हजार, गरियाबंद जिले में 42 हजार, सरगुजा जिले में 44 हजार 100, बेमेतरा जिले में 29 हजार 925 और कोण्डागांव जिले में 20 हजार घरों में रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस दौरान जशपुर जिले में 50 हजार, सूरजपुर जिले में 24 हजार 675, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 55 हजार, दंतेवाड़ा जिले में 8 हजार और बिलासपुर जिले में 73 हजार 250 घरों को उज्ज्वला योजना से जोड़ लिया गया है। कबीरधाम (कवर्धा) जिले में 29 हजार 900, जांजगीर-चांपा जिले में 81 हजार 375, बस्तर जिले में 32 हजार, बालोद जिले में 31 हजार, दुर्ग जिले में 35 हजार, मुंगेली जिले में 32 हजार 241 और कोरबा जिले में 35 हजार, धमतरी जिले में 50 हजार और रायपुर जिले में 47 हजार गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष के इन आंकड़ों के अनुसार सुकमा जिले में 1809 और बीजापुर जिले में 2500 परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2017-18 में वितरण कार्य जारी है। 
क्रमांक-823/स्वराज्य

Raipur : 295 constables participate in Convocation parade of Police Training College

Raipur, 19 May 2017

Convocation Parade was held at the Mana-based Police Training College in which 295 constables participated today. Additional Director General of Police Mr. Sanjay Pillai  took salute of the Convocation parade.  The batch consisted of 249 women jawans and 46 male candidates. The training period was of 13 months duration. Best Cadet Award was bagged by Ms. Shivani Singh, and second  award went to Raipur's Mr. Sunil Singh Raghuwanshi. Best Parade Commander  award was bagged by Rajnandgaon's  Ms. Yashoda Sahu .  Superintendent of Police of Police Training College Mana and several top police officials were also present at  the Convocation Parade.
803/Swarajya/Pradeep

रायपुर : मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली आंतकवाद विरोधी शपथ

रायपुर 19 मई 2017

आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों ने आतंकवाद और हिंसा के विरोध में शपथ ली। प्रमुख सचिव कौशल विकास एवं राजस्व श्रीमती रेणु पिल्ले ने यह शपथ दिलायी। श्रीमती पिल्ले ने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने और सभी प्रकार के आंतकवाद तथा हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलायी। उन्होंने मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री सुब्रत साहू, सचिव वाणिज्य एवं उद्योग श्री आशीष भट्ट, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हर साल देश में 21 मई को आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 20 और 21 मई को अवकाश होने के कारण यह दिवस 19 मई को मनाया गया।

   क्रमांक-804/काशी

Women and Child Development Minister Mrs. Ramsheela Sahu attends Bhatagaon Redressal Camp


Raipur, 19 May 2017


Women and Child Development Minister Mrs. Ramsheela Sahu today afternoon attended a redressal camp in Bhatagon-B of Balod district under Lok Suraaj Abhiyan. Women and Child Development Minister took information from officials-employees concerned about the implementation of public welfare schemes of various departments. She also reviewed the redressal of applications received in the redressal camps held under Bhatagaon-B cluster.
Mrs. Bhanumati Sahu, Mr. Hemant Sahu, Mr. Tikesh Sahu, Mr. Dwarika Gandhi, Mr. Kalyan Sahu, Mr. Hemshankar Sahu, Mrs. Neeta Sahu, Mr.  Nirmala Dewangan, Mrs. Anita Sahu, Mrs. Shashikala Sahu, Mrs. Bhoj Bai, Mrs. Bindiya Bai, Mrs. Rukhmani, Mrs. Manjula Sahu, Mrs. Ashwani Yadav, Mr. Dileep Kumar and other public representatives along with senior administrative and police officials were also present at the redressal camp.
number-817/Chitrarekha/Sana

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू पहुंची भाठागांव समाधान शिविर में

रायपुर, 19 मई 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर को बालोद जिले के भाठागांव-बी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी अधिकारियों-कर्मचारियों से ली। उन्होंने भाठागांव-बी कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासियों से लोक सुराज अभियान के दौरान मिले आवेदनों तथा उनके निराकरण की समीक्षा की।
समाधान शिविर में श्रीमती भानुमती साहू, श्री हेमंत साहू, श्री टिकेश साहू, श्री द्धारिका गांधी, श्री कल्याण साहू, श्री हेमशंकर साहू, श्रीमती नीता साहू, श्रीमती निर्मला देवांगन, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती शशीकला साहू, श्रीमती भोज बाई, श्रीमती बिंदिया बाई, श्रीमती रूखमणी, श्रीमती मंजूला साहू, श्री अश्वनी यादव, श्री दिलीप कुमार आदि जनप्रतिनिधि सहित बालोद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-817/चित्ररेखा

व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए रायपुर में काऊंसलिंग 22 मई से

रायपुर, 19 मई 2017
 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पदोन्नत दो हजार 490 व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए राजधानी रायपुर में 22 मई से 25 मई तक काऊंसलिंग आयोजित की गई है। काऊंसलिंग निर्धारित तिथियों को सवेरे 11 बजे से रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में होगी।
इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को गणित और वाणिज्य विषय की काऊंसलिंग रखी गई है। 22 मई को होने वाली काऊंसलिंग में विगत 18 मार्च को हुई काऊंसलिंग में शेष रहे पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। इसी तरह 23 मई को अंग्रेजी और संस्कृत विषय के लिए काऊंसलिंग ली जाएगी। इन दोनों विषयों के काऊंसलिंग में समस्त निःशक्त महिला/पुरूष तथा महिला/पुरूष अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के काऊंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को ही हिन्दी विषय के लिए काऊंसलिंग आयोजित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 25 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के लिए काऊंसलिंग है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। 25 मई को ही हिन्दी विषय की काऊंसलिंग भी होगी। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे।
ज्ञातव्य है कि इसके लिए पूर्व में 18 मार्च से तिथिवार काऊंसलिंग आयोजित की गई थी। ऊच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा काऊंसलिंग पर लगी रोक को हटाने के ऊपरांत ऊनकी पदस्थापना के लिए 22 मई से काऊंसलिंग ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा काऊंसलिंग की तिथि के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों और सहायक आयुक्तों आदिम जाति कल्याण को भी अपने-अपने जिले में संबंधित व्याख्याताओं को सूचित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 
क्रमांक-799/प्रेमलाल

बालसमुंद शिविर में लगभग दो हजार समस्याओं का किया गया समाधान : 139 विद्यार्थियों को मिले स्थायी जाति प्रमाण पत्र

रायपुर, 19 मई 2017
 प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद में आयोजित समाधान शिविर में एक हजार 938 समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इस समाधान शिविर में कलस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बहेरा, बालसमुंद, कुसमी, मोहरेंगा, मुनरबोड़, नवागांव पसौरी, उमरिया और ग्राम पंचायत रामपुर के लोगों की विभिन्न समस्याओं के प्रकरणों का निराकरण किया गया।
ग्राम बालसमुंद में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 1347 समस्याओं का समाधान किया गया तथा अन्य विभागों की कुल 591 प्रकरणों का निपटारा किया गया। 139 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 421 हितग्राहियों को पात्र पाए जाने पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा ग्राम नवागांव के कृषक मन्नू और ग्राम बालसमुंद के कृषक राधे बिहारी को अनुदान पर कृषियंत्र नेपसेक स्प्रेयर तथा ग्राम मुनरबोड़ के कृषक धीराजी, डेरहा, रिवनू, साधराम, द्वारिका और प्यारेलाल को उनके कृषि भूमि का स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। श्रम विभाग द्वारा ग्राम बालसमुंद की श्रमिक श्रीमति सगनी बाई और श्री कमलेश साहू को असंगठित श्रमिक के रूप में श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभाग द्वारा राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजनांतर्गत 7 हितग्राही क्रमशः श्रीमति फूलमणी और संतोषी बाई ग्राम कुरदा, श्रीमति तिजकली, श्रीमति लता बाई, श्रीमति इंद्राणी और श्रीमति कमला बाई ग्राम जिया तथा श्रीमति रजनी ग्राम खुड़मुड़ी प्रत्येक को 20-20 हजार रूपए का चेक दिए गए। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 8 महिला हितग्राही प्रत्येक को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरित किए।
 शिविर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमति आनंदबाई टंडन, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
क्रमांक-821/चौधरी

Thursday, 18 May 2017

मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती रीमा लागू के निधन पर शोक प्रकट किया

रायपुर, 18 मई 2017
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हिन्दी और मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीमती रीमा लागू के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्रीमती रीमा लागू ने फिल्मों के साथ-साथ रंगमंच और टेलीविजन धारावाहिकों में भी कुशल अभिनय प्रतिभा से अपनी पहचान बनाई। ज्ञातव्य है कि श्रीमती रीमा लागू का आज मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया। डॉ. रमन सिंह ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। 
क्रमांक-802/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान : जांजगीर-चाम्पा जिले में इस वर्ष वृक्षारोपण के लिए दिए जाएंगे तीस करोड़ रूपए: डॉ. रमन सिंह

जिले में 1.86 लाख रसोई गैस कनेक्शन और 36 हजार आवास देने का लक्ष्य
रायपुर, 18 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण के लिए इस वर्ष 30 करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की है। इस राशि में से हरियर छत्तीसगढ़ योजना में 10 करोड़ रूपए, कैम्पा मद से 10 करोड़ रूपए और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 10 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज दोपहर यहां हेलीपेड पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान बताया की जांजगीर-चाम्पा जिला प्रदेश में सबसे कम वृक्षारोपण वाले जिलों में शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के फलस्वरूप पिछले वर्षों में जांजगीर-चाम्पा जिले में वृक्षारोपण का प्रतिशत चार से बढ़कर 5.16 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जांजगीर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को नयी पेजयल योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले की समीक्षा के दौरान यह जानकारी मिली कि एक ही जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1.86 रसोई गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में 36 हजार हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे।

क्रमांक-788/सोलंकी

Lok Suraaj Abhiyan : Rs 30 crore will be sanctioned for plantation in Janjgir-Champa district this year : Dr Raman Singh

1.86 lakh LPG connections and 36 thousand houses to be alloted in the district
Raipur, 18 May 2017

Chief Minister Dr Raman Singh has announced sanction of Rs 30 crore for plantation in Janjgir-Champa district this year. This includes sanction of Rs 10 crore from Hariyar Chhattisgarh funds, Rs 10 crore from CAMPA funds and Rs 10 crore under MNREGA.
Today afternoon, while addressing the media representatives, Chief Minister informed that Janjgir-Champa is one of the districts of state with lowest plantations. As a result of State Government's Hariyar Chhattisgarh Abhiyaan, the percentage of plantation in Janjgir-Champa district has increased from 4 to 5.16 per cent. He also informed that to solve drinking water supply problem of Janjgir, officials concerned have been directed to chalk out proposal for new drinking water scheme. During review of Janjgir-Champa district, it was found that under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, there is a target of distributing 1.86 lakh LPG gas connections in one district, informed Chief Minister. Likewise, 36 thousand beneficiaries will be provided housing facility under Prime Minister Housing Scheme.

number-788/Solanki/Sana

व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 22 मई से

रायपुर, 18 मई 2017

 स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पदोन्नत दो हजार 490 व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए 22 मई से 25 मई तक काउंसलिंग आयोजित की गई है। काउंसलिंग निर्धारित तिथि को प्रतिदिन सवेरे 11 बजे से राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित है। 
इसके तहत 22 मई को गणित और वाणिज्य विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें 18 मार्च को आयोजित काउंसलिंग में शेष रहे पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। इसी तरह 23 मई को अंग्रेजी और संस्कृत विषय के लिए काउंसलिंग ली जाएगी। इन दोनों विषयों के काउंसलिंग में समस्त निःशक्त महिला/पुरूष तथा महिला/पुरूष अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 24 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 24 मई को ही हिन्दी विषय के लिए काउंसलिंग आयोजित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी उपस्थित होंगे। 25 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के लिए काउंसलिंग है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। 25 मई को ही हिन्दी विषय के काउंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही उपस्थित होंगे। 
ज्ञातव्य है कि इसके लिए पूर्व में 18 मार्च से तिथिवार काउंसलिंग आयोजित की गई थी। उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा काउंसलिंग पर लगी रोक को हटाने के उपरांत उनकी पदस्थापना के लिए 22 मई से काउंसलिंग ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की तिथि के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को भी अपने-अपने जिले में संबंधित व्याख्याताओं को सूचित कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। 

क्रमांक-799/प्रेमलाल



प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...