Friday, 19 May 2017

बालसमुंद शिविर में लगभग दो हजार समस्याओं का किया गया समाधान : 139 विद्यार्थियों को मिले स्थायी जाति प्रमाण पत्र

रायपुर, 19 मई 2017
 प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद में आयोजित समाधान शिविर में एक हजार 938 समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। इस समाधान शिविर में कलस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बहेरा, बालसमुंद, कुसमी, मोहरेंगा, मुनरबोड़, नवागांव पसौरी, उमरिया और ग्राम पंचायत रामपुर के लोगों की विभिन्न समस्याओं के प्रकरणों का निराकरण किया गया।
ग्राम बालसमुंद में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित 1347 समस्याओं का समाधान किया गया तथा अन्य विभागों की कुल 591 प्रकरणों का निपटारा किया गया। 139 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 421 हितग्राहियों को पात्र पाए जाने पर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा ग्राम नवागांव के कृषक मन्नू और ग्राम बालसमुंद के कृषक राधे बिहारी को अनुदान पर कृषियंत्र नेपसेक स्प्रेयर तथा ग्राम मुनरबोड़ के कृषक धीराजी, डेरहा, रिवनू, साधराम, द्वारिका और प्यारेलाल को उनके कृषि भूमि का स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। श्रम विभाग द्वारा ग्राम बालसमुंद की श्रमिक श्रीमति सगनी बाई और श्री कमलेश साहू को असंगठित श्रमिक के रूप में श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। इसी प्रकार विभाग द्वारा राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजनांतर्गत 7 हितग्राही क्रमशः श्रीमति फूलमणी और संतोषी बाई ग्राम कुरदा, श्रीमति तिजकली, श्रीमति लता बाई, श्रीमति इंद्राणी और श्रीमति कमला बाई ग्राम जिया तथा श्रीमति रजनी ग्राम खुड़मुड़ी प्रत्येक को 20-20 हजार रूपए का चेक दिए गए। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत 8 महिला हितग्राही प्रत्येक को गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा वितरित किए।
 शिविर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत बेमेतरा की अध्यक्ष श्रीमति आनंदबाई टंडन, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्यगण, पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
क्रमांक-821/चौधरी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...