पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चन्द्राकर ने कुरूद के पुरानी कुषि मंडी परिसर में दिव्यांगों के लिए बैट्रीयुक्त ट्रायसिकल और सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के सम्मान के लिए संवेदनापूर्ण वातावरण बनाना चाहिए। उन्हें दया नहीं, स्वाभिमान चाहिए। दिव्यांग भी बराबरी की अपेक्षा रखते हैं।समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में श्री चन्द्राकर ने कुरूद के 154 दिव्यांग हितग्राहियों को विभिन्न सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया। इसमें 50 मोटराइज्ड ट्रायसिकल, 10 ट्रायसिकल, 5 व्हीलचेअर सहित 20-20 जोड़ी बैसाखी, वॉकिंग स्टीक और श्रवण यंत्र तथा दो-दो नग ब्रेलकिट, 10 श्वेत छड़ी और पांच स्मार्ट फोन शामिल है। इस मौके 10 दिव्यांग जोड़ों को विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत चेक भी वितरित किए गए।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराकर समाज के मुख्य धारा में शामिल करना हम सभी का कर्तव्य है। कार्यक्रम में धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती ज्योति चंद्राकर, कुरूद जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री रविकांत चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष श्री छत्रपाल बैस सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थि थे।
क्रमांक-.808/ओम