Friday, 19 May 2017

लोक सुराज अभियान 2017 : पाराडोल शिविर में एक हजार आवेदनों का हुआ निराकरण

रायपुर 19 मई 2017
राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत 18 मई को कोरिया जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ के कलस्टर पाराडोल समाधान शिविर में एक हजार 307 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में श्रम,खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल , मनेन्द्रगढ विधायक श्री ष्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए। षिविर में कलस्टर पाराडोल के बंजी, नारायणपुर, छिपछिपी, चनवारीडांड, बौरीडांड, लालपुर, चैनपुर एवं तेंदूडांड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बडी संख्या मे उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर श्रम मंत्री श्री राजवाडे ने हाई स्कूल पाराडोल में कक्षा 10वीं में बच्चों की उपस्थिति और परिणाम की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने षिक्षको से बच्चों की पढ़ाई के संबंध में रूबरू बातचीत की । श्री राजवाडे़ ने राश्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ग्राम छिपछिपी के श्रीमती समलिया, श्रीमती सोनकुंवर, ग्राम बुंदेली के श्रीमती पार्वती और श्रीमती जानकी को 20 हजार रूपये की मान से 80 हजार रूपये का चेक प्रदान किया । शिविर में बताया गया कि पाराडोल कलस्टर में जनपद पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में 344 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 5 पात्र पाए गए। इनमें ग्राम छिपछिपी के श्री बजरंग सिंह, ग्राम लालपुर के श्रीमती सोनमति, श्री बालम एवं श्रीमती पार्वती, ग्राम पाराडोल के श्री जगदीष षामिल है। षिविर में नामांतरण के 8, बंटवारा के 8, सीमांकन के 12, किसान किताब वितरण के 3 आवेदन पत्रों की निराकरण किया गया । 
क्रमांक 815








प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...