Friday, 19 May 2017

रायपुर : कृषि मंत्री ने मोहदा समाधान शिविर में दी तीन कार्यों के लिए 34 लाख रूपए की मंजूरी : वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

रायपुर, 19 मई 2017

 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत् बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम मोहदा में आयोजित समाधान शिविर में 03 कार्यों के लिए 34 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने मोहदा में खेल मैदान बनाने के लिए 15 लाख रूपए, ग्राम पंचायत मोहदा के नए भवन के लिए 14 लाख रूपए तथा मोहदा में नाली एवं सी.सी.रोड के लिए 05 लाख की स्वीकृति की घोषणा की। श्री अग्रवाल ने गुजरात कृषि महोत्सव में शामिल होने वाले क्षेत्र के किसानों के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
 कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने समाधान शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक सुराज अभियान हर साल आयोजित किया जाता है। यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इससे शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीन हकीकत से रूबरू होने का अवसर मिलता है। अभियान के माध्यम से आम जनता की विभिन्न मांगों और समस्याओं को जानने समझने का अवसर भी मिलता है। अभियान के दौरान जनता के हजारों आवेदनों का निराकरण कर लिया जाता है। इससे जनता को काफी सहूलियत होती है।  श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर किसानों को धान के अलावा अन्य नकदी फसलें, उद्यानिकी की खेती के साथ-साथ आय का अतिरिक्त जरिया बनाने मछलीपालन, मुर्गी पालन का काम शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को अपनी परिस्थितियों के अनुरूप आमदनी का अतिरिक्त जरिया बनाने कोई न कोई काम धंधा करना चाहिए। किसान इसके लिए प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से आर्थिक सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने खेती में बेहतर उत्पादन लेने के लिए किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने का आव्हान किया। शिविर में किसान श्री हर प्रसाद को उनके खेत में डबरी निर्माण की स्वीकृति दी गई। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने क्षेत्र में पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया। श्री अग्रवाल ने शिविर में 02 किसानों को स्प्रेयर पंप, सेवा सहकारी समिति हिर्री के 05 हितग्राहियों को ऋण चेक, 02 किसानों को हेल्थ कार्ड एवं 05 किसानों को डेबिड कार्ड का वितरण किया। कृषि मंत्री ने मोहदा की मानस मंडली को स्वेच्छानुदान से 05 हजार देने की घोषणा भी की।
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित किया जाए: कृषि मंत्री के निर्देश
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने किसानों के लिए  मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के वितरण में लापरवाही की शिकायत को गंभीरता से लिया। कृषि मंत्री से किसानों ने इस आशय की शिकायत की थी। इस पर श्री अग्रवाल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल शुक्ला को निलंबित कर शिकायत की जांच की जाए।  श्री अग्रवाल ने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति का हिसाब देने जनता के सामने बुलाया। अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारियों की वास्तविकता का पता लगाने आम नागरिकों से पूछताछ की।
        इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री लखनलाल साहू, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य श्री द्वारिकेश पाण्डेय, जनपद पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह, कलेक्टर श्री अन्बलगन पी. और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

क्रमांक-810/साय/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...