Friday, 19 May 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू पहुंची भाठागांव समाधान शिविर में

रायपुर, 19 मई 2017

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू लोक सुराज अभियान के तहत आज दोपहर को बालोद जिले के भाठागांव-बी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुई। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी अधिकारियों-कर्मचारियों से ली। उन्होंने भाठागांव-बी कलस्टर के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासियों से लोक सुराज अभियान के दौरान मिले आवेदनों तथा उनके निराकरण की समीक्षा की।
समाधान शिविर में श्रीमती भानुमती साहू, श्री हेमंत साहू, श्री टिकेश साहू, श्री द्धारिका गांधी, श्री कल्याण साहू, श्री हेमशंकर साहू, श्रीमती नीता साहू, श्रीमती निर्मला देवांगन, श्रीमती अनिता साहू, श्रीमती शशीकला साहू, श्रीमती भोज बाई, श्रीमती बिंदिया बाई, श्रीमती रूखमणी, श्रीमती मंजूला साहू, श्री अश्वनी यादव, श्री दिलीप कुमार आदि जनप्रतिनिधि सहित बालोद जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। 
क्रमांक-817/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...