रायपुर, 19 मई 2017
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पदोन्नत दो हजार 490 व्याख्याताओं की पदस्थापना के लिए राजधानी रायपुर में 22 मई से 25 मई तक काऊंसलिंग आयोजित की गई है। काऊंसलिंग निर्धारित तिथियों को सवेरे 11 बजे से रायपुर के शंकर नगर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में होगी।
इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को गणित और वाणिज्य विषय की काऊंसलिंग रखी गई है। 22 मई को होने वाली काऊंसलिंग में विगत 18 मार्च को हुई काऊंसलिंग में शेष रहे पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। इसी तरह 23 मई को अंग्रेजी और संस्कृत विषय के लिए काऊंसलिंग ली जाएगी। इन दोनों विषयों के काऊंसलिंग में समस्त निःशक्त महिला/पुरूष तथा महिला/पुरूष अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के काऊंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को ही हिन्दी विषय के लिए काऊंसलिंग आयोजित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 25 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के लिए काऊंसलिंग है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। 25 मई को ही हिन्दी विषय की काऊंसलिंग भी होगी। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे।
ज्ञातव्य है कि इसके लिए पूर्व में 18 मार्च से तिथिवार काऊंसलिंग आयोजित की गई थी। ऊच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा काऊंसलिंग पर लगी रोक को हटाने के ऊपरांत ऊनकी पदस्थापना के लिए 22 मई से काऊंसलिंग ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा काऊंसलिंग की तिथि के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों और सहायक आयुक्तों आदिम जाति कल्याण को भी अपने-अपने जिले में संबंधित व्याख्याताओं को सूचित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 मई को गणित और वाणिज्य विषय की काऊंसलिंग रखी गई है। 22 मई को होने वाली काऊंसलिंग में विगत 18 मार्च को हुई काऊंसलिंग में शेष रहे पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। इसी तरह 23 मई को अंग्रेजी और संस्कृत विषय के लिए काऊंसलिंग ली जाएगी। इन दोनों विषयों के काऊंसलिंग में समस्त निःशक्त महिला/पुरूष तथा महिला/पुरूष अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के काऊंसलिंग के लिए तिथि निर्धारित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 24 मई को ही हिन्दी विषय के लिए काऊंसलिंग आयोजित है। इसमें केवल निःशक्त (महिला/पुरूष) तथा महिला अभ्यर्थी ऊपस्थित होंगे। 25 मई को राजनीति, इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल विषय के लिए काऊंसलिंग है। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे। 25 मई को ही हिन्दी विषय की काऊंसलिंग भी होगी। इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही ऊपस्थित होंगे।
ज्ञातव्य है कि इसके लिए पूर्व में 18 मार्च से तिथिवार काऊंसलिंग आयोजित की गई थी। ऊच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा काऊंसलिंग पर लगी रोक को हटाने के ऊपरांत ऊनकी पदस्थापना के लिए 22 मई से काऊंसलिंग ली जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा काऊंसलिंग की तिथि के संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों और सहायक आयुक्तों आदिम जाति कल्याण को भी अपने-अपने जिले में संबंधित व्याख्याताओं को सूचित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
क्रमांक-799/प्रेमलाल