रायपुर, 19 मई 2017
राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में लगीग 10 लाख बच्चे शाला पूर्व शिक्षा हेतु दर्ज है। 06 वर्ष से कम आयु वर्ग के इन सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा नीति अपनायी गई है। इस नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में भी विकास अनुकुल प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा पाठ्यचर्या विकसित की गई है। इस कार्यक्रम को संस्कार अभियान का नाम दिया गया है। संस्कार अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ विभागीय अमले की क्षमता को बए़ाने एवं कौशल उन्नयन हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
क्रमांक-816/चित्ररेखा