Wednesday, 14 June 2017

मलेरिया एवं जल जनित रोगों के उपचार के तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा

27 जून से 11 जुलाई तक चलेगा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा
    रायपुर, 14 जून 2017 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों के इलाज का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। इसके लिए आज राजधानी रायपुर स्थित स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मलेरिया और जल जनित रोगों के उपचार के तैयारियों की समीक्षा की गई। कॉन्फ्रेसिंग में 27 जून से आगामी माह के 11 जुलाई तक चलने वाले गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा की तैयारियों की भी जानकारी ली गई। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त श्री आर. प्रसन्ना ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा की तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें ओ.आर.एस. पावडर एवं जिंक गोली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डॉ. खेमराज सोनवनी ने राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के तहत रैबीज रोग के फैलाव एवं रोकथाम के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी जिला चिकित्सालय में रैबीज क्लीनिक जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून के पूर्व महामारी को ध्यान में रखते हुए पहुॅचविहिन गांवो में तीन महीने तक की दवाईयां जैसे ओ.आर.एस. घोल तथा मलेरिया रोधी एवं अन्य अतिआवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। इस मौके पर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री कैलाश मढ़रिया भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1135/ओम

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...