Wednesday, 14 June 2017

अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों के लिए इस महीने 48 हजार क्विंटल चना आवंटित

रायपुर, 14 जून 2017
 राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों के 19 जिलों के राशन कार्ड धारकों को वितरित करने इस महीने 48 हजार 023 क्विंटल चना आवंटित किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा चना वितरण योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों के राशन कार्ड धारकों को हर महीने सिर्फ पांच रूपए की दर से दो किलो चना दिया जाता है। इस महीने बस्तर जिले को तीन हजार 613 क्विंटल, बीजापुर जिले को एक हजार 197 क्विंटल, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले को एक हजार 415 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को तीन हजार 113 क्विंटल, कोण्डागांव जिले को दो हजार 500 क्विंटल, नारायणपुर जिले को 588 क्विंटल और सुकमा जिले को एक हजार 502 क्विंटल चना आवंटित किया गया है। कोरबा जिले को चार हजार 844 क्विंटल, सरगुजा जिले को चार हजार 379 क्विंटल, जशपुर जिले को तीन हजार 909 क्विंटल, सूरजपुर जिले को तीन हजार 843 क्विंटल, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को तीन हजार 355 क्विंटल, रायगढ़ जिले को तीन हजार 299 क्विंटल, बिलासपुर जिले को तीन हजार 185 क्विंटल, कोरिया जिले को दो हजार 840 क्विंटल, गरियाबंद जिले को एक हजार 913 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को एक हजार 153 क्विंटल, धमतरी जिले को 797 क्विंटल और बालोद जिले को 579 क्विंटल चना आवंटित किया गया है।  
क्रमांक-1129 /काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...