रायपुर 14 जून 2017
राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा योग दिवस से पहले 15 से 21 जून तक सात दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर (योग फेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में होगा। योग प्रशिक्षण चिंतन शिविर का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में कल 15 जून को शाम 4 बजे से होगा।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चिंतन शिविर में राज्य के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि एवं तकनीकी महाविद्यालयों और विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। योग का प्रशिक्षण पतंजली योग पीठ के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 4 दिवसीय योग-फेस्ट शिविर आयोजित किया गया था, जिसमे राज्य के एन.एस.एस. के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चिंतन शिविर में राज्य के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कृषि एवं तकनीकी महाविद्यालयों और विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। योग का प्रशिक्षण पतंजली योग पीठ के विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष राजधानी रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 4 दिवसीय योग-फेस्ट शिविर आयोजित किया गया था, जिसमे राज्य के एन.एस.एस. के विद्यार्थी शामिल हुए थे।
क्रमांक-1133/पराशर