रायपुर, 14 जून 2017
राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को चालू माह जून में निःशुल्क वितरित करने के लिए जिलों को 81 हजार 516 क्विंटल आयोडीन युक्त नमक आवंटित किया गया है। यह आवंटन खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 27 जिलों को दिया गया है। आवंटन आदेश के अनुसार बिलासपुर जिले को छह हजार 410 क्विंटल, जांजगीर-चांपा जिले को चार हजार 500 क्विंटल, कोरबा जिले को चार हजार 844 क्विंटल, मुंगेली जिले को एक हजार 913 क्विंटल, रायगढ़ जिले को पांच हजार 354 क्विंटल और बालोद जिले को एक हजार 889 क्विंटल नमक दिया गया है। बेमेतरा जिले को एक हजार 934 क्विंटल, दुर्ग जिले को दो हजार 959 क्विंटल, कबीरधाम जिले को दो हजार 195 क्विंटल, राजनांदगांव जिले को तीन हजार 549 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले को तीन हजार 224 क्विंटल, धमतरी जिले को दो हजार 050 क्विंटल, गरियाबंद जिले को दो हजार 615 क्विंटल, महासमंुद जिले को दो हजार 867 क्विंटल और रायपुर जिले को तीन हजार 254 क्विंटल नमक दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को तीन हजार 355 क्विंटल, जशपुर जिले को तीन हजार 909 क्विंटल, कोरिया जिले को दो हजार 840 क्विंटल, सरगुजा जिले को चार हजार 379 क्विंटल, सूरजपुर जिले को तीन हजार 843 क्विंटल, बस्तर जिले को तीन हजार 615 क्विंटल, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले को तीन हजार 095 क्विंटल, कोण्डागांव जिले को दो हजार 466 क्विंटल, बीजापुर जिले को एक हजार 048 क्विंटल, सुकमा जिले को एक हजार 502 क्विंटल, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले को एक हजार 393 क्विंटल और नारायणपुर जिले को 516 क्विंटल नमक आवंटित किया गया है।
क्रमांक-1128/काशी