रायपुर, 20 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के समापन अवसर पर अभियान से संबंधित काफी-टेबल बुक का विमोचन किया। राज्य में इस बार तीन चरणों में आयोजित लोक सुराज अभियान के प्रमुख प्रसंगों को इस पुस्तिका में शामिल किया गया है। नवीन विश्राम गृह के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित विमोचन के संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री एन. बैजेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव श्री संतोष मिश्रा और संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित थे।
क्रमांक-830/स्वराज्य