Saturday, 20 May 2017

रायपुर : राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित

 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने की परीक्षा परिणाम की घोषणा

    रायपुर 20 मई 2017



स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा मार्च-अप्रैल 2017 में आयोजित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की । श्री कश्यप ने राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में परीक्षा परिणाम की घोषणा बुकलेट प्रदर्शित कर की । परीक्षार्थी परिणाम की जानकारी वेबसाइट www.cgsos.in से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है।
    छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हायर स्कूल सार्टिफिकेट परीक्षा कक्षा दसवीं में 42.14 प्रतिशत और हायर सेंकडरी सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा बारहवीं में 46.02 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कश्यप ने सभी उत्तीण परीक्षार्थियों को सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि अनुत्तीण परीक्षार्थी भी हताश न हो और अधिक लगन और मेहनत से पढ़ाई कर सफलता हासिल करें।
    राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं परीक्षा में कुल 92 हजार 856 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। जिसमंें से 88 हजार 575 परीक्षार्थी पराीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 88 हजार 35 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें 2019 प्रथम श्रेणी, 13 हजार 158 द्वितीय श्रेणी और 21 हजार 926 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37 हजासर 103 है। इसमें 191 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है।
    इसी तरह कक्षा बारहवीं की परीक्षा में कुल 84 हजार 756 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ । जिसमें से 81 हजार 258 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए । इनमें से 72 हजार 744 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया , जिसमें 5 हजार 884 प्रथम श्रेणी, 15 हजार 629 द्वितीय श्रेणी ओर 11 हजार 967 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 480 है। इसमें 44 परीक्षार्थी का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। अनुत्तीर्ण छात्र अवसर परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमाकर अवसर परीक्षा अगस्त-सितम्बर 2017 में सम्मिलित हो सकते हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष श्री विकास शील और छत्तीसगढ़ राज्य ओपल स्कूल के सचिव श्री एस. अग्रवाल उपस्थित थे।

                                                                                                                                   क्रमांक-827/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...