Tuesday, 16 May 2017

कुरूडीह जमीन मामला नियमानुसार होगी कार्रवाई : डॉ रमन सिंह : मुख्यमंत्री से श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात

रायपुर, 16 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कुरूडीह जमीन के मामले में आज शाम यहां मंत्रालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री बघेल की पूरी बात गंभीरता से सुनी। डॉ. सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण वैधानिक प्रक्रिया में है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक सर्वश्री मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया और श्रीमती फूलोदेवी नेताम और क्षेत्र के किसान भी उपस्थित थे।
क्रमांक-764/कुशराम

मुख्यमंत्री से मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की मुलाकात

रायपुर, 16 मई 2017
 
 
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज शाम यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कीर्तिवर्मन उपाध्याय के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा, जिस पर डॉ. सिंह ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
 

रमांक-765/सचिन

मुख्यमंत्री ने केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे को गंभीरता से लिया

 दुर्घटना की दण्डाधिकारी जांच के निर्देश जारी 
राजधानी के औद्योगिक इलाकों में
 रसायन फैक्ट्रियों की छापामार शैली में जांच शुरू
पहले दिन चार फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश
रायपुर, 16 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में कल एक केमिकल (पेन्ट) फैक्ट्री में हुए
विस्फोट में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर घटना की दण्डाधिकारी जांच का निर्णय लिया गया है और छापामार शैली में इस प्रकार के सभी रसायन उद्योगों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ओ.पी.चौधरी ने कल हुई इस औद्योगिक दुर्घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश आज यहां जारी कर दिया। जिला दण्डाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री शीतल बंसल को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा फैक्टरी में विस्फोट के कारणों तथा सुरक्षा उपायों की सहित अन्य पहलुओं की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बीच औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, उद्योग, पर्यावरण तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर शहर में केमिकल बनाने वाली चार विभिन्न फैक्ट्रियों की छापामार शैली में जांच की गई और उन्हें बंद करने का आदेश भी जारी किया गया। टीम ने राजधानी के भनपुरी इलाके में योगेश पेंट की जांच की जहां उन्होंने इसके निर्माण के संबंध में न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किए और न ही यहां किसी भी प्रकार के अग्नि सुरक्षा उपकरण, सुव्यवस्थित एन्ट्री व एक्जिट की व्यवस्था पायी गई।
अधिकारियों ने बताया कि टीम ने यहां से 13 ड्रम केमिकल और 30 ड्रम पेंट जप्त कर लिया। पर्यावरण विभाग द्वारा संबंधी फर्म को तत्काल काम बंद करने का आदेश जारी कर चस्पा कर दिया। इसी तरह भनपुरी स्थित ऋषि टेªडर्स, कबासी एसिड एण्ड केमिकल तथा केमलाईट फर्म द्वारा आयल एवं ग्रीस की पैकिंग सहित अन्य केमिकल का कार्य किया जा रहा था, इनकी जांच के दौरान भी इन्होंने किसी भी तरह के दस्तावेज नही प्रस्तुत किए और यहां भी अग्नि सुरक्षा और पर्यावरण के मानकों का पालन नही किया जा रहा था। पर्यावरण विभाग द्वारा चारों फैक्ट्रियों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया। अपर कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बताया कि शहर में संयुक्त टीम द्वारा लगातार आकस्मिक जांच की कार्यवाही जारी है तथा नियम विरूद्ध संचालन करते पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


क्रमांक - 766/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में दिए सफलता के टिप्स

रायपुर, 16 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज सवेरे अचानक जिला मुख्यालय बालोद के जिला ग्रंथालय पहुॅचे। वहॉ जिला प्रशासन द्वारा संचालित नई दिशाएॅ कार्यक्रम अंतर्गत ई-क्लासरूम में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही थी। मुख्यमंत्री क्लासरूम में एक सामान्य कुर्सी पर बैठकर युवाओं से रूबरू हुए और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के कुछ टिप्स बताए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए समय प्रबंधन महत्वपूर्ण होता है। कठिन विषय की पढ़ाई सुबह करें। स्वर्णिम भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें और लगन के साथ परिश्रम करें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएॅ दी।
        बालोद जिले के कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नई दिशाएॅ की कक्षाएॅ जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालय और दल्लीराजहरा में संचालित हो रही हैं। वहां भी युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंक, रेल्वे, आर्मी, एसएससी, पीएमटी, पीईटी, पीएटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। ई-लायब्रेरी में कम्प्यूटर के माध्यम से विभिन्न विषयों की किताबों और पत्रिकाओं का अध्ययन युवा करते हैं। कलेक्टर ने बताया कि नई दिशाएॅ की कक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर जिले के कई युवा विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। 
क्रमांक-760/सोलंकी

नये बालोद जिले ने बनाई अपनी पहचान : डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री शामिल हुए गंगा मैय्या के जल अभिषेक ’पानी पर्व’ में

नदियों और तालाबों का संरक्षण आज की आवश्यकता
लगभग पांच हजार महिलाओं ने जल संरक्षण और संवर्धन का लिया संकल्प
रायपुर, 16 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा है कि वर्ष 2012 में जिन नौ जिलों का गठन किया गया था, उन्होंने विकास के मामले में अपनी पहचान बनाने में सफलता पाई है। बालोद भी उनमें से एक जिला है। मुख्यमंत्री आज सवेरे जिला मुख्यालय बालोद के निकट झलमला गांव स्थित गंगा मैय्या परिसर में आयोजित जल अभिषेक कार्यक्रम ’पानी पर्व’ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज नदियों और तालाबों के संरक्षण और इनके जल को निर्मल बनाए रखने की आवश्यकता है। नदियों के दोनों किनारे वृृक्षारोपण कर किनारों को हरा-भरा बनाया जाना चाहिए। गॉवों के तालाबों को पुनर्जीवित करने और नदियों-तालाबों को प्रदूषण से बचाने के प्रयास किए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक जल और पेड़ हैं, तब तक धरती में आबादी है। नदियों और तालाबों के जल को निर्मल बनाना हम सबका दायित्व है। जल अभिषेक के कार्यक्रम में शामिल लगभग पांच हजार महिलाओं ने जल संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।
    मुख्यमंत्री ने कहा-मां गंगा मैय््या की कृृपा से बालोद छत्तीसगढ़ के विकसित जिला के रूप में पहचान बनाने में सफल हुआ है। गंगा मैय्या, सियादेवी और रानीमाई सहित सभी मातृशक्तियों की प्रेरणा से ही बालोद जिला बना है और यह जिला निरंतर विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गंगा मैय्या का जिले ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और पूरे देश की प्रमुख नदियों के जल से अभिषेक किया जा रहा है, जिसमें गंगा, यमुना, नर्मदा, क्षिप्रा, गोदावरी, महानदी, शिवनाथ, अरपा, इन्द्रावती, दूधनदी, खण्डी, महान, शंकर, फूलझर, हसदेव, सांेढूर, शंख, सुखनी, ताप्ती, बंकी, हटकुल, टुरी, कन्हर, आगर, केलो, शिवपुर, शंखनी-डंकिनी, पैरी, मांड, ईब, मनियारी, कोटरी, रिहन्द, हाफ, आमनेर, नारंगी आदि नदियों का जल लाया गया है।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि बालोद जिले के शतप्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण कराकर नियमित उपयोग करें। उन्होंने सभा में उपस्थित निर्भया दल के सदस्यों को स्मार्टफोन और ड्रेस प्रदान किए। सभा को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर.राना ने भी सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री को गंगा मैय्या मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्मृृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, श्री विरेन्द्र साहू, श्री लाल महेन्द्र सिंह टेकाम, जनपद पंचायत बालोद के अध्यक्ष श्री दयानंद साहू और बालोद जिले के कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
क्रमांक-761/सोलंक

मुख्यमंत्री ने किसानों को किया सम्मानित

   रायपुर, 16 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने 15 मई की शाम जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस में जिले के किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने गन्ना उत्पादन के लिए विशिष्ट कार्य हेतु ग्राम सुंदरा के किसान श्री छगन देशमुख, ग्राम कोहंगाटोला के श्री पवन कुमार साहू, ग्राम धोबेदण्ड के श्री विरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। सौर सुजला योजना के अंतर्गत ग्राम तरौद के श्री नरेश, ग्राम खरथुली के श्री संजीव, ग्राम सांकरा(ज) के श्री मन्नुराम को सम्मानित किया। जैविक खेती में उत्कृृष्ट कार्य के लिए ग्राम परना के श्री सुग्रीव और श्री बल्दु को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने किसानों को उन्नत खेती कर आमदनी बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा भी उपस्थित थे।
 

क्रमांक-762/सोलंकी

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री 17 मई को जांजगीर-चाम्पा जिले के दौरे पर

रायपुर 16 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत कल 17 मई को जांजगीर-चाम्पा जिले के दौरे पर रहेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 9.00 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री किन्हीं दो गांवों में का आकस्मिक दौरा करेंगे और वहां जनकल्याणकारी योजनाओं की मैदानी स्थिति की जानकारी लेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 1.30 बजे जांजगीर-चाम्पा जिले के मुख्यालय जांजगीर आएंगे और वहां शाम चार बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में विकास कार्यों और लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। डॉ. सिंह रात्रि विश्राम जांजगीर में करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 18 मई को जांजगीर से सवेरे 9.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर किसी एक गांव का आकस्मिक दौरा करेंगे। डॉ. सिंह दोपहर 12.50 बजे रायपुर लौट आएंगे। 
क्रमांक-755/सोलंकी

रायपुर : लोक सुराज अभियान में सरकार आपके द्वार - श्री दयालदास बघेल : देवरबीजा शिविर में दो हजार से ज्यादा समस्याओं का हुआ समाधान


रायपुर, 16 मई 2017

सहकारिता, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा है कि प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान में सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है। श्री बघेल बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के ग्राम देवरबीजा में कल आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि लोक सुराज अभियान के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। ग्राम देवरबीजा समाधान शिविर में 2 हजार 360 मांग और समस्याओं संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया गया। 
समाधान शिविर में संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने लोगों की समस्याओं के समाधान के संबंध में विभागवार समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री अवधेश सिंह बघेल भी उनके साथ थे। शिविर में कलस्टर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहिंगा, भेंडनी, डंगनिया (ब), देवरबीजा, घोरमर्रा, केशडबरी, सल्धा, संडी, सिंघौरी और ग्राम बैहरघट के लोग मौजूद थे। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक हजार 399 एवं अन्य विभागों के 961 की मांग एवं समस्याओं की समाधान किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 महिला हितग्राहियों का लाभांवित किया गया। ग्यारह किसानों को कृषि यंत्र एवं स्वाईल कार्ड, 13 मत्स्य किसानों को जाल एवं आईस बॉक्स दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के 111 पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया और 121 छात्रों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए। 14 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही लाभान्वित हुए। समाधान शिविर में जिला पंचायत बेमेतरा के उपाध्यक्ष श्री दिलीप ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आनंद बाई टंडन सहित पंचायत प्रतिनिधि विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थ्ति थे। 

क्रमांक-754/चौधरी

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का दौरा कार्यक्रम


   रायपुर, 16 मई 2017

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल बुधवार को लोक सुराज अभियान के तहत कवर्धा जिले का दौरा करेंगे। श्री चन्द्राकर 17 मई को सवेरे दस बजे रायपर से रेंगाखारखुर्द, जिला कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे सवेरे साढ़े ग्यारह बजे रेंगाखारखुर्द पहुंचेंगे और वहां आयोजित लोकसुराज समाधान शिविर में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर इसके बाद दोपहर दो बजे कवर्धा के जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर इस अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों की निराकरण की जानकारी लेंगे तथा शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगें। श्री चन्द्राकर कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।

क्रमांक-752/ओम

रायपुर : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर 18 मई को ट्रायसायकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे



   रायपुर, 16 मई 2017
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर 18 मई को दोपहर दो बजे पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर कुरूद में दिव्यांगांे के लिए आयोजित ट्रायसायकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को बैट्रीयुक्त ट्रायसायकिल एवं सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद श्री निरंजन सिन्हा, नगर पंचायत अध्यक्ष कुरूद श्री रविकांत चन्द्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुरूद श्रीमती पूर्णिमा साहू, सदस्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती ज्योतिभानू चन्द्राकर और उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद श्री छत्रपाल बैस विशिष्ठ अतिथि होंगे। 

क्रमांक-753/ओम

Raipur : Chief Minister expresses profound grief on sad demise of nine pilgrims of Chhattisgarh in a road-accident


Raipur, 16 May 2017/ Chief Minister Dr Raman Singh has expressed profound grief on sad demise of nine pilgrims, residents of Kondagaon district of Chhattisgarh, in a road accident that took place in Shahdol district of Madhya Pradesh. Dr Singh has empathized with the families of the deceased. Dr Singh has prayed for health recovery pilgrims injured in the accident. It is noteworthy that these pilgrims of Kondagaon district were returning from Rishikesh and Banaras tour in a vehicle, when their vehicle collided with a truck near village Semra of Jaisingh Police Station Jurisdiction of Shahdol district yesterday.
number-747/Swarajya/Sana


Raipur : Three girls drown to death in a pond : Chief Minister expresses condolence


Raipur 16 May 2017

Chief Minister Dr Raman Singh has expressed grief on the death of three girls, after they accidentally drowned into a pond. Dr Singh considered this accident that took place in village Dhanora, nearly 8kms away from Amlipadar in Gariaband district. Dr Singh has empathized with the families of the deceased girls. Dr Singh has directed the district administration to provide every possible support to the bereaved family.
number-749/Swarajya/Sana


रायपुर : सड़क हादसे में चार यात्रियों की मौत : मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 16 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सूरजपुर जिले में प्रेमनगर के पास तारा-रामानुजनगर मार्ग पर ग्राम रघुनाथपुर में सड़क हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में इन सभी दिवंगतों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। ज्ञातव्य है कि एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर ग्राम साल्ही से वापस नवापारा कला लौट रहे यात्रियों के वाहन को बीती रात कोयले से लदी एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इसके फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।    

क्रमांक-748/स्वराज्य

जनता की समस्याओं का समाधान ही लोक सुराज: कृषि मंत्री श्री अग्रवाल

सिवनी समाधान शिविर में 1198 आवेदन निराकृत
सी.सी. रोड व सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत


रायपुर, 16 मई 2017

 कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल लोक सुराज अभियान के तहत आज गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने मौके पर ही आवेदन संकलन शिविर में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। कृषि मंत्री श्री अर्ग्रवाल ने आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही असली लोक सुराज है। जनता को अच्छा शासन देने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अगुवाई वाली सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो हर साल जनता के समक्ष उपस्थित होकर परीक्षा देती है। कृषि मंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान अपनी आय बढ़ायें। इसके लिए बारहमासी खेती-किसानी करना पड़ेगा केवल एक फसल से ही संतुष्ट न होकर खेती के साथ-साथ पशुपालन व साग-भाजी की खेती भी करनी होगी।
    कृषि मंत्री ने बताया कि किसान साथी मिट्टी परीक्षण कर अपने खेत की उर्वरा शक्ति को पहचान कर उपयुक्त फसल ले सकते हैं और अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गाय पालन के लिए 12 लाख रूपये स्वीकृत कर उसमें छः लाख रूपये अनुदान दिया जाता हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि शासन शीघ्र ही किसानों के लिए जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए योजना ला रही है, जिसे अपनाकर किसान अच्छी आमदनी के साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त कर सकते हैं।
    प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज आज छुरा विकासखण्ड के ग्राम सिवनी में आयोजित समाधान शिविर में इस सेक्टर के आठ पंचायतों से कुल 1211 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1198 का निराकरण किया गया। वहीं मौंके पर 610 आवेदन प्राप्त हुए। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिविर में विभागीय स्टाल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और 30 मई तक सभी आवेदनो का निराकरण करने निर्देश दिये। उन्होंने मंच पर मैदानी कर्मचारियों को बुलाकर ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं और उनके निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। समीक्षा के दौरान श्री अग्रवाल ने ग्राम सिवनी, भरूवामुड़ा और कनसिंघी में गली क्रांकीटीकरण के लिए 5-5 लाख रूपये स्वीकृत किये तथा ग्राम देवरी में सामुदायिक भवन के लिए बस्तर विकास प्राधिकरण से पांच लाख रूपये स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने ग्राम सिवनी में मिडिल स्कूल मरम्मत के लिए पचास हजार रूपये देने की घोषणा भी की। श्री अग्रवाल ने ग्राम सिवनी में पेयजल की सुलभ उपलब्धता के लिए हेण्डपंप में मोटर लगाने और टंकी बनवाने के  निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये। इसी तरह नये हाई स्कूल भवन के लिए सात दिन के भीतर प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी दिये गये तथा नये ऑगनबाड़ी भवन की स्वीकृति दी गई। ग्राम खरखरा में तीन दिन के भीतर ऑगनबाड़ी भवन के पास ट्यूबवेल खनन के निर्देश उनके द्वारा दिये गये। ग्राम पेण्ड्रा में पाईपलाईन मरम्मत करते हुए 10 सार्वजनिक नल लगाने के निर्देश दिये। ग्राम सेहरापानी में लो-वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए सात दिवस के भीतर विद्युत विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम भरवामुड़ा एवं कोठीगांव में नलजल के लिए तीन फेस कनेक्शन उपलब्ध कराने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम हीराबतर में सोलर स्ट्रीट लाईट इस माह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सोलर से संचालित पेयजल के लिए विशेष प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश क्रेडा विभाग को दिये गये। पटवारी को राजस्व संबंधी निराकरण इस माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। श्री अग्रवाल ने जनपद पंचायत छुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम देवरी के हितग्राही भागसिंग का मनरेगा के तहत निर्माणाधीन डबरी को बरसात के पहले पूर्ण करने निर्देश दिये। जल संसाधन विभाग को टेंगनाही जलाशय के बकाया मुआवजा प्रकरण को 20 दिन के भीतर तैयार करने के निर्देश भी कृषि मंत्री ने दिये। उन्होंने ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों से भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिये।
    सिवनी समाधान शिविर में इस सेक्टर के ग्राम पंचायत खरखरा, देवरी, सिवनी, पेण्ड्रा, भरवामुड़ा, कनसिंघी एवं कोठीगांव के 114 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र पाये गये तथा 15 हितग्राहियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये। 24 आवेदकों को राशन कार्ड के लिए पात्र पाया गया। 11 हितग्राहियों को नये श्रमकार्ड दिये गये। शिविर में कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को स्प्रेयर पंप तथा 10 किसानों को स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदान किये गये। समाधान शिविर में राजिम विधायक श्री संतोष उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, कलेक्टर श्रुति सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जगदीश सोनकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

क्रमांक-763/राजेश

रायपुर : तालाब में डूबने पर तीन बालिकाओं की मौत: मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया

रायपुर, 16 मई 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तालाब में डूबने से तीन नन्हीं बालिकाओं की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने गरियाबंद जिले में अमलीपदर से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम धनोरा में हुए इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में ग्राम धनोरा निवासी तीनों बालिकाओं के परिवारों के प्रति संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।    


क्रमांक-749/स्वराज्य

Raipur : Four pilgrims died in a road accident : Chief Minister expresses grief

Raipur, 16 May 2017
Chief Minister Dr Raman Singh has expressed grief on sad demise of four pilgrims in a road accident in village Raghunathpur on Tara-Ramanujnagar road near Premnagar of Surajpur district. Dr Singh has empathized with the families of the deceased. It is noteworthy that the pilgrims were returning from village Salhi to Navapara Kala, after attending a wedding ceremony, when their vehicle collided with another vehicle laden with coal. The accident claimed four lives. Chief Minister has prayed for health recovery of injured victims of the accident.
number-748/Swarajya/Sana

Raipur : Villagers of Kurudih meet Chief Minister

Raipur, 16 May 2017

Delegation of villagers from Kurudih village of (Paatan block) Durg district, led by MLA Mr. RK Rai, today afternoon met Chief Minister Dr Raman Singh at his residence office. Ex-Minister Mr. Vidhan Mishra was also present on the occasion.
number-746/Solanki/Sana

रायपुर : ​मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के नौ तीर्थयात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 16 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के निवासी नौ तीर्थ यात्रियों की मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हुए सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में  दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने हादसे में घायल यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। ज्ञातव्य है कि कोण्डागांव जिले के ये तीर्थ यात्री ऋषिकेश और बनारस की यात्रा के बाद एक वाहन में वापस लौट रहे थे, तभी कल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा के पास उनका वाहन सड़क किनारे ट्रक से टकरा गया। इसके फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई। 
 

क्रमांक-747/स्वराज्य

रायपुर : मुख्यमंत्री से कुरूडीह के किसानों की मुलाकात

रायपुर, 16 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज दोपहर यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री आर.के. राय के नेतृत्व में दुर्ग जिले के ग्राम कुरूडीह (विकासखंड-पाटन) से आए किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। पूर्व मंत्री श्री विधान मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
 
क्रमांक-746/सोलंकी

लोक सुराज अभियान 2017 : परसा शिविर में 2915 आवेदनों का हुआ निराकरण

रायपुर, 16 मई 2017
 प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत अम्बिकापुर जनपद के ग्राम परसा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत परसा, सोनपुरकला, रजपुरीखुर्द, भकुरा, मलगंवाखुर्द, रनपुरखुर्द, कंचनपुर, बकनाखुर्द, भफौली और करम्हा से दो हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमेें से दो हजार 915 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया।
शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 32 लाख 48 हजार रूपए की लागत से 16 कूप निर्माण, 42 हजार रूपये की लागत से 01 पशु शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। खाद्य विभाग द्वारा 35 नये राशन कार्ड जारी किये गये तथा 70 परिवारों के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 32 हैण्डपम्प खनन की स्वीकृति तथा 1 नल-जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 लाख 90 हजार रूपये की लागत से 02 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्व विभाग द्वारा 29 नामांतरण, 69 बंटवारा, 30 सीमांकन, 8 ऋण पुस्तिका, 14 वन अधिकार पत्र, 6 जाति प्रमाण पत्र तथा 29 अभिलेख सुधार प्रकरणों का निराकरण किया गया।
                                                
  क्रमांक-758/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...