रायपुर, 16 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कुरूडीह जमीन के मामले में आज शाम यहां मंत्रालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री बघेल की पूरी बात गंभीरता से सुनी। डॉ. सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण प्रकरण वैधानिक प्रक्रिया में है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, पूर्व विधायक सर्वश्री मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया और श्रीमती फूलोदेवी नेताम और क्षेत्र के किसान भी उपस्थित थे।
क्रमांक-764/कुशराम