Tuesday, 16 May 2017

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में दिए सफलता के टिप्स

रायपुर, 16 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज सवेरे अचानक जिला मुख्यालय बालोद के जिला ग्रंथालय पहुॅचे। वहॉ जिला प्रशासन द्वारा संचालित नई दिशाएॅ कार्यक्रम अंतर्गत ई-क्लासरूम में युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही थी। मुख्यमंत्री क्लासरूम में एक सामान्य कुर्सी पर बैठकर युवाओं से रूबरू हुए और युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के कुछ टिप्स बताए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए समय प्रबंधन महत्वपूर्ण होता है। कठिन विषय की पढ़ाई सुबह करें। स्वर्णिम भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें और लगन के साथ परिश्रम करें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएॅ दी।
        बालोद जिले के कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि नई दिशाएॅ की कक्षाएॅ जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालय और दल्लीराजहरा में संचालित हो रही हैं। वहां भी युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग, बैंक, रेल्वे, आर्मी, एसएससी, पीएमटी, पीईटी, पीएटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। ई-लायब्रेरी में कम्प्यूटर के माध्यम से विभिन्न विषयों की किताबों और पत्रिकाओं का अध्ययन युवा करते हैं। कलेक्टर ने बताया कि नई दिशाएॅ की कक्षाओं में निःशुल्क कोचिंग प्राप्त कर जिले के कई युवा विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। 
क्रमांक-760/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...