Tuesday, 16 May 2017

मुख्यमंत्री ने किसानों को किया सम्मानित

   रायपुर, 16 मई 2017
 मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने 15 मई की शाम जिला मुख्यालय बालोद के सर्किट हाउस में जिले के किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने गन्ना उत्पादन के लिए विशिष्ट कार्य हेतु ग्राम सुंदरा के किसान श्री छगन देशमुख, ग्राम कोहंगाटोला के श्री पवन कुमार साहू, ग्राम धोबेदण्ड के श्री विरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया। सौर सुजला योजना के अंतर्गत ग्राम तरौद के श्री नरेश, ग्राम खरथुली के श्री संजीव, ग्राम सांकरा(ज) के श्री मन्नुराम को सम्मानित किया। जैविक खेती में उत्कृृष्ट कार्य के लिए ग्राम परना के श्री सुग्रीव और श्री बल्दु को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने किसानों को उन्नत खेती कर आमदनी बढ़ाने के लिए अपनी शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश सिंह राणा भी उपस्थित थे।
 

क्रमांक-762/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...