रायपुर, 16 मई 2017
मुख्यमंत्री
डॉ. रमन सिंह ने सूरजपुर जिले में प्रेमनगर के पास तारा-रामानुजनगर मार्ग
पर ग्राम रघुनाथपुर में सड़क हादसे में चार यात्रियों की मृत्यु पर शोक
प्रकट किया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में इन सभी दिवंगतों के
परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की है। ज्ञातव्य
है कि एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर ग्राम साल्ही से वापस नवापारा कला
लौट रहे यात्रियों के वाहन को बीती रात कोयले से लदी एक अन्य वाहन ने टक्कर
मार दी। इसके फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई। मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द
स्वस्थ होने की कामना की है।
क्रमांक-748/स्वराज्य