रायपुर, 16 मई 2017
प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत अम्बिकापुर जनपद के ग्राम परसा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत परसा, सोनपुरकला, रजपुरीखुर्द, भकुरा, मलगंवाखुर्द, रनपुरखुर्द, कंचनपुर, बकनाखुर्द, भफौली और करम्हा से दो हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमेें से दो हजार 915 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया।
शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 32 लाख 48 हजार रूपए की लागत से 16 कूप निर्माण, 42 हजार रूपये की लागत से 01 पशु शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। खाद्य विभाग द्वारा 35 नये राशन कार्ड जारी किये गये तथा 70 परिवारों के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 32 हैण्डपम्प खनन की स्वीकृति तथा 1 नल-जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 लाख 90 हजार रूपये की लागत से 02 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्व विभाग द्वारा 29 नामांतरण, 69 बंटवारा, 30 सीमांकन, 8 ऋण पुस्तिका, 14 वन अधिकार पत्र, 6 जाति प्रमाण पत्र तथा 29 अभिलेख सुधार प्रकरणों का निराकरण किया गया।
शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 32 लाख 48 हजार रूपए की लागत से 16 कूप निर्माण, 42 हजार रूपये की लागत से 01 पशु शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। खाद्य विभाग द्वारा 35 नये राशन कार्ड जारी किये गये तथा 70 परिवारों के राशन कार्ड में नये नाम जोड़ने की जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 32 हैण्डपम्प खनन की स्वीकृति तथा 1 नल-जल योजना की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12 लाख 90 हजार रूपये की लागत से 02 आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्व विभाग द्वारा 29 नामांतरण, 69 बंटवारा, 30 सीमांकन, 8 ऋण पुस्तिका, 14 वन अधिकार पत्र, 6 जाति प्रमाण पत्र तथा 29 अभिलेख सुधार प्रकरणों का निराकरण किया गया।
क्रमांक-758/सी.एल.