रायपुर, 16 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के निवासी नौ तीर्थ यात्रियों की मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हुए सड़क हादसे में आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने हादसे में घायल यात्रियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। ज्ञातव्य है कि कोण्डागांव जिले के ये तीर्थ यात्री ऋषिकेश और बनारस की यात्रा के बाद एक वाहन में वापस लौट रहे थे, तभी कल शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा के पास उनका वाहन सड़क किनारे ट्रक से टकरा गया। इसके फलस्वरूप यह दुर्घटना हुई।
क्रमांक-747/स्वराज्य