Tuesday, 6 June 2017

तृतीय लिंग वर्ग के लोगों को स्वावलम्बी बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है: श्रीमती रमशीला साहू

छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय लिंग कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न 
रायपुर, 06 जून 2017
महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग वर्ग के लोगों के पहचान और उनके पुर्नवास के लिए गठित बोर्ड की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बोर्ड द्वारा तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। श्रीमती साहू ने कहा कि तृतीय लिंग वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। तृतीय लिंग समुदाय के लोगों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश श्रीमती साहू ने दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तृतीय लिंग समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान कर उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं का लाभ दिया जाए। श्रीमती साहू ने बताया कि तृतीय लिंग वर्ग के कल्याण के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सभी राज्यों को बोर्ड गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। तृतीय लिंग समुदाय के कल्याण के लिए बोर्ड गठित करने वाला छत्तीसगढ़ देश पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि इन वर्ग के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने की दिशा में विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों की योजनाओं से इन्हें लाभ दिलाने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
 बैठक में समाज कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत तृतीय लिंग समुदाय के 38 लोगों को ब्यूटी कल्चर एण्ड हेयर थेरेपी टेªड के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इनमें भिलाई के 18 और धमतरी के 20 हितग्राही शामिल हैं। इनमें से भिलाई के सात हितग्राही विशाखापटनम के मल्टी ब्यूटी पार्लर में कार्य कर रहे है। पांच हितग्राहियों को ब्यूटी पार्लर के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया एवं तीन हितग्राहियों द्वारा व्यक्तिगत ब्यूटी पार्लर संचालित किये जा रहे है। धमतरी के तृतीय लिंग समुदाय के 20 प्रशिक्षित हितग्राहियों का चयन ब्यूटी पार्लर के लिए प्लेसमेंट के जरिये किया गया है। श्री बोरा ने बताया कि अटल आवास योजना के अंतर्गत तृतीय लिंग वर्ग के पांच लोगों के आवास प्रदाय किया गया है। इनमें बिलासपुर में तीन और रायपुर एवं राजनांदगांव में एक-एक व्यक्तियों को आवास दिया गया है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत बीजापुर से दो गरियाबंद से चार तृतीय लिंग के व्यक्तियों ने तीर्थ यात्री के रूप में यात्रा की है। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में तृतीय लिंग के दो व्यक्तियों का शल्य क्रिया चिकित्सा के माध्यम से निशुल्क एस.आर.एस. (लिंग परिवर्तन) किया गया है। छत्तीसगढ़ महिला कोष रायपुर द्वारा सक्षम योजना के तहत सुश्री विद्या राजपूत को कपड़ा व्यवसाय एवं सुश्री रवीना बरिहा को विडियोग्राफी के लिए एक-एक लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है।
बैठक में वित्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विधि-विधायी, गृह, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, कौशल विकास, नगरीय प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 
क्रमांक-1038/चित्ररेखा

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...