Tuesday, 6 June 2017

कृषि मंत्री ने छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यालय भवन का किया लोकार्पण : नया रायपुर में इन्द्रावती भवन के पास ही है संघ का नया कार्यालय भवन

सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शासन की रीढ़: श्री बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर 06 जून, 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज नया रायपुर में इन्द्रावती भवन के पास छत्तीसगढ़ संचालनालयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है। 
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के लिए नए भवन मिलने पर संघ के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी शासन-प्रशासन की रीढ़ के समान होते हैं। उन्होंने इस अवसर पर मंत्रालय (महानदी भवन) तथा संचालनालय (इन्द्रावती भवन) के कर्मियों के बीच और अधिक ताल-मेल तथा बेहतर कार्य व्यवहार पर जोर देते हुए कहा कि इससे शासन-प्रशासन के कार्यो में अधिक गतिशीलता आएगी। आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ ज्यादा मिलेगा। श्री अग्रवाल ने मंत्रालयीन कर्मचारी संघ और संचालनालनीय कर्मचारी संघ के लिए आस-पास कार्यालय भवन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 
संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भवन में दो कमरे, किचन और स्टोर रूम भी बनाया गया है। राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भवन का आवंटन संघ को किया गया है। इस अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महादेव कावरे, संचालक मछलीपालन श्री व्ही.के. शुक्ला, संचालक पशुचिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. पाण्डेय, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कीर्ति वर्धन उपाध्याय, छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक श्री अनिल शुक्ला, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के श्री राकेश साहू, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती वीनू दास सहित श्री पी.आर. अहिर, श्री पुरूषोत्तम पमनानी, श्री रामसागर कोसले भी उपस्थित थे। 
 
क्रमांक-1039/राजेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...