Tuesday, 6 June 2017

कृषि विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में 533.39 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्य-योजना का अनुमोदन

प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक
रायपुर, 06 जून 2017


प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित राज्य स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 533 करोड़ 39 लाख रूपए की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इसमें राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 183 करोड़ 79 लाख रूपए, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 301 करोड़ 60 लाख रूपए और एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजना के लिए 48 करोड़ रूपए शामिल हैं। बैठक में कृषि विभाग के सचिव श्री अनूप श्रीवास्तव ने प्रस्तुतिकरण के जरियें कृषि और इससे सम्बद्ध उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, सहकारिता एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कार्ययोजना में शामिल विभिन्न योजनाओं और उनके  लिए प्रावधानित राशि की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में कृषि विभाग के लिए 53 करोड़ रूपए, राज्य बीज निगम के लिए 5 करोड़ 16 लाख रूपए, राज्य बीज प्रमाणिकरण के लिए 65 लाख रूपए और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के लिए 7 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि का अनुमोदन किया गया। इसी तरह उद्यानिकी के लिए 36 करोड़ 10 लाख रूपए, दुग्द्य महासंघ के लिए 27 करोड़ 36 लाख रूपए, कामधेनु विश्वविद्यालय के लिए 5 करोड़ 43 लाख रूपए और मछलीपालन के लिए 15 करोड़ 87 लाख रूपए की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ’’हर खेत को पानी’’ उपलब्ध कराने के लिए 301 करोड़ 60 लाख रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसमें सूक्ष्म एवं लघु सिंचाई, ड्रीप-स्प्रींकलर एवं निरांचल राष्ट्रीय वाटरशेड प्रबंधन परियोजना आदि के लिए राशि शामिल हैं।
बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा भी की। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष में कृषि और इससे सम्बद्ध उद्यानिकी, मार्कफेड, छत्तीसगढ़ दुग्द्य संघ, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग द्वारा किये गए कार्यो की कार्योत्तर स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, सचिव जल संसाधन श्री गणेश शंकर मिश्रा, भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के डारेक्टर श्री चन्द्रमणि शर्मा, सचिव वन श्री अतुल कुमार शुक्ला, संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशुचिकित्सा सेवाएं एवं मछलीपालन, प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, राज्य सहकारी कृषि विपणन संघ, राज्य बीज प्रमाणिकरण, राज्य सहकारी (अपेक्स) बैंक, राज्य कृषि विपणन (मंडी बोर्ड), कुल सचिव इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं कामधेनु विश्वविद्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक-1032 सुदेश/काशी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...