Saturday, 27 May 2017

हमर छत्तीसगढ़ योजना : विकास विस्तार अधिकारियों ने देखा “हमर छत्तीसगढ़”

रायपुर. 27 मई 2017

 ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा में प्रशिक्षण पर आए पंचायत विभाग के 70 विकास विस्तार अधिकारियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों के अध्ययन भ्रमण के लिए की गई तमाम व्यवस्थाओं को देखा। अपर विकास आयुक्त एवं हमर छत्तीसगढ़ योजना के नोडल अधिकारी श्री सुभाष मिश्रा ने अधिकारियों को योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं सहकारिता प्रतिनिधियों को इस योजना से जोड़े जाने के पीछे राज्य शासन के उद्देश्यों के बारे में भी जानकारी दी।
हमर छत्तीसगढ़ योजना को जानने पहुंचे विकास विस्तार अधिकारियों ने आवासीय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां प्रदर्शित तस्वीरों और सूचनाओं के जरिए वे प्रदेश में पिछले एक दशक में हुए विकास कार्यों और छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों से परिचित हुए। अधिकारियों ने यहां स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी भी देखा। आवासीय परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए होलोग्राफिक थिएटर में अधिकारियों ने पंच-सरपंचों के लिए तैयार मुख्यमंत्री का संदेश देखा-सुना। उन्होंने यहां पंचायत प्रतिनिधियों के पंजीयन, आवास, भोजन, प्रशिक्षण और मनोरंजन के लिए किए गए इंतजामों को भी देखा। 
क्रमांक-933/कमलेश

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...