Saturday, 27 May 2017

केन्द्रीय खेल मंत्री ने किया कॉफी टेबल पुस्तिका का विमोचन

रायपुर, 27 मई 2017

 केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विजय गोयल ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ सरकार के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल पुस्तिका ‘निरंतर प्रयास-चहंुमुखी विकास’ का विमोचन किया। समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों के सहयोग से रायपुर जिला प्रशासन द्वारा किया गया। प्रकाशित पुस्तिका में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं तथा राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित सचित्र और सुरूचिपूर्ण जानकारी दी गयी है। समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, श्रम मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, महिला और विकास मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम और अन्य विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।  

      क्रमांक-.919/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...