रायपुर, 27 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री विजय गोयल आज दोपहर यहां आई.बी.सी.24 समाचार टेलीविजन चैनल के चेयरमैन श्री सुरेश गोयल के निवास पहुंचे। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े भी उनके साथ थे। उन्होंने वहां श्री सुरेश गोयल और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वर्गीय श्रीमती गिन्नीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की। श्री सुरेश गोयल की वयोवृद्ध माता श्रीमती गिन्नीदेवी का पिछले दिनों यहां निधन हो गया। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय खेल मंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती गिन्नीदेवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
क्रमांक 922/सोलंकी