Friday, 26 May 2017

श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ शामिल हुए जनसमस्या निवारण शिविर में : पेयजल, बिजली सहित पुल-पुलिया निर्माण की दी मंजूरी

रायपुर, 26 मई 2017

 प्रदेश के श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाडे़ कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत मेंड्रा के ग्राम भलुवार में 25 मई को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर में शामिल हुए। इस मौके पर श्री राजवाडे ने ग्राम पंचायत मेंड्रा के लोगों की मांगों पर वहां पेयजल, बिजली और आवागमन के लिए पुल-पुलिया निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। श्री राजवाडे ने शिविर में कृशि विभाग की योजनाओं के तहत ग्राम भलुवार के किसान श्री धर्मपाल, श्री माधव प्रसाद एवं श्री विजय को 50 प्रतिषत अनुदान पर स्पेयर पंप प्रदान  किया । उन्होंने 5 किसानों सर्वश्री धनमोती, रामा, चंदुराम, गहबर और दिलभरन को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर श्री राजवाड़े ने कहा कि राज्य षासन द्वारा निर्माणी और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों का निःषुल्क बीमा कराया जा रहा है। उन्हांेने अधिक से अधिक श्रमिकों को बीमा कराने की सलाह दी । जनसमस्या निवारण षिविर में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक श्रीमती चम्पा देवी पावले, जनपद पंचायत सोनहत के अध्यक्ष श्रीमती नंजू देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी और बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। 
क्रमांक-907/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...