रायुपर, 26 मई 2017
केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री वेंकैया नायडू कीे अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में उनके विभागों की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण पर्यावरण और आवास मंत्री श्री राजेश मूणत, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया सहित केन्द्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।