रायपुर, 26 मई 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम यहां तेलीबांधा तालाब के किनारे आयोजित लेजर लाईट एण्ड साऊण्ड शो के कार्यक्रम में कलाकार श्री प्रमोद साहू द्वारा बनाई गई रंगोली को देखा। उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की। लेजर लाईट एण्ड साऊण्ड शो का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रथम तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इसमें मोदी सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मंे रायपुर नगर के 150 साल के इतिहास पर प्रकाशित काफी टेबल बुक मुख्यमंत्री को भेंट की गई। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, राज्य सभा सांसद श्री राम विचार नेताम, राज्य वनौषधि बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक और पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय उपस्थित थे।
क्रमांक-913/सचिन