Friday, 26 May 2017

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री नायडू ने काफी टेबल बुक ‘मोर रायपुर’ का किया विमोचन

रायपुर, 26 मई 2017

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने आज शाम यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित नगरीय विकास उत्सव और स्मार्ट सिटी सम्मेलन में नगर निगम रायपुर के शानदार 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘मोर रायपुर’ शीर्षक से प्रकाशित काफी टेबल बुक का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति राठिया तथा नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे सहित प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के पदाधिकारी और केन्द्र तथा राज्य के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
      क्रमांक-912/प्रेमलाल

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...