Thursday, 25 May 2017

चैनलों में प्रसारित वीडियो वास्तविकता से परे : सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने कहा

रायपुर, 25 मई 2017
पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कुछ प्राईवेट समाचार चैनलों में प्रसारित एक वीडियो को सच्चाई से परे बताया है। उन्होंने कहा है कि वीडियो में दिखाया गया वार्तालाप तोड़-मरोड़कर सुपर इंपोज करते हुए प्रस्तुत किया गया है। इस वीडियो में कई स्थानों पर कटिंग की गई है और टुकड़ों-टुकड़ों में इसे वास्तविक संदर्भों से बाहर रखकर प्रसारित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि यह वीडियो किसी पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर किसी अन्य व्यक्ति की आवाज को सुपर इंपोज करते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा-सुकमा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए परस्पर समन्वय से कार्य कर रहे हैं। दोनों बलों में अच्छा तालमेल है।

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...