Thursday, 25 May 2017

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया देश का स्वाभिमान: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर दी बधाई

रायपुर, 25 मई 2017
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 26 मई को केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के प्रथम तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने और चौथे वर्ष में प्रवेश पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है और उनका अभिनंदन किया है। डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में मोदी जी को मिला ऐतिहासिक जनादेश वास्तव में देश को समस्याओं के चक्रव्यूह से बाहर निकालने का जनादेश था। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के फैसलों ने भारत की छवि उज्ज्वल बनी है। चुनाव सुधारों और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को लेकर पारदर्शिता का मोदी सरकार का निर्णय देश को राजनीतिक शुचिता के मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। मोदी सरकार की विदेश नीति से पूरी दुनिया में भारत का स्वाभिमान बढ़ा है।
डॉ. सिंह ने कहा-प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संविधान की भावनाओं के अनुरूप राज्यों को टीम इंडिया का सदस्य बनाया और सहकारी संघवाद को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए केन्द्रीय राजस्व में से राज्यों को मिलने वाले राजस्व को 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और सभी प्रदेशों को अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करने का अधिकार दिया। डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा लिए गए विभिन्न फैसलों का जिक्र करते हुए कहा-एक राष्ट्र, एक टैक्स और एक बाजार की व्यवस्था लागू करने के लिए संसद के दोनों सदनों में जीएसटी कानून पारित हुआ। कालेधन के काले कारोबार पर लगाम कसने के लिए विमुद्रीकरण का ऐतिहासिक फैसला प्रधानमंत्री की मजबूत संकल्प शक्ति का परिचायक है। प्रधानमंत्री जी ने ऐसी योजनाएं लागू की है, जिससे समाज के किसी भी वर्ग की कोई भी जरूरत अछूती न रह जाए। इसलिए ’सबका साथ-सबका विकास’ हमारा मूल मंत्र है। मुख्यमंत्री ने कहा-छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। राज्य में वर्ष 2016-17 में सकल घरेलू उत्पाद सात प्रतिशत बढ़ गया। लगभग 13 लाख 70 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के दायरे में लाया गया। मुद्रा योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए लगभग 3200 करोड़ रूपए का ऋण दिलाया गया। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा गरीबों के खाते बैंकों में खोले गए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग ग्यारह लाख गरीब परिवारों की महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। पूरे देश में अच्छी सड़कों का नेटवर्क लगातार विस्तारित हो रहा है।
डॉ. रमन सिंह ने मोदी सरकार द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित मेक-इन-इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैण्ड-अप इंडिया जैसे अभियानों का भी विस्तार से जिक्र किया। 
क्रमांक-897/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...