रायपुर 25 मई 2017
प्रदेश के श्रम,खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने अपने भ्रमण के दौरान कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ के समीप नवनिर्मित पटना महाविद्यालय भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्हांेने पटना महाविद्यालय भवन के गुणवत्तापूर्ण निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्री राजवाड़े ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पटना महाविद्यालय का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ 91 लाख 20 हजार रूपये की लागत से किया गया है। इस भवन में विद्युतीकरण, लाइब्रेरी सहित भवन को अन्य आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के उपअभियंता श्री दिनकर ने नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता पैकरा भी मौजूद थी।
क्रमांक 889/सी.एल.