Thursday, 25 May 2017

मुख्यमंत्री ने झलमला में किया पोंड़ी समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन : बोड़ला सहित ग्यारह गांव के लोगों को मिलेगा लाभ

लगभग 14.17 करोड़ रूपए की समूह पेयजल योजना दो वर्ष में होगी पूर्ण
रायपुर, 25 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड स्थित झलमला ग्राम में चिल्फी-रेगाखार-साल्हेवारा मार्ग के भूमिपूजन के साथ पोंडी समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन भी किया। पोड़ी जल प्रदाय योजना में विकासखंड बोड़ला अंतर्गत भोंदा, लालपुरखुर्द, तरेगांव मैदान, नेऊरगांव कला, मानिकपुर, नेऊरगांव खुर्द, लेंजाखार, पोड़ी, उसलापुर, बघर्रा, एवं बोड़ला नगर शामिल हैं। छीरपानी जलाशय आधारित इस समूह जल प्रदाय योजना की लागत राशि 14 करोड़ 17 लाख रूपए से अधिक है। इससे बोड़ला विकासखंड की 33 हजार 935 की आबादी लाभान्वित होगी और उन्हें पेयजल की समस्या से निजात मिलेगा। यह योजना अगले 30 वर्षो की जरुरतों को पूरा करेगी। इस जल प्रदाय योजना को 2 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यक्रम में ग्राम आमाखोदरा के छात्र डोमार सिंह मरकाम को आई.आई.टी. की फीस के लिए स्वेच्छानुदान से सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि लोक सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री समनापुर आए थे, जहां इस छात्र ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे फीस के लिए आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने डोमार सिंह की फीस देने की स्वीकृति प्रदान की थी। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोक सभा सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
क्रमांक-894/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...