सहकारिता मंत्री ग्राम नारायणपुर के समाधान शिविर में हुए शामिल
ढाई हजार से ज्यादा समस्याओं का हुआ समाधान
रायपुर, 12 मई 2017
सहकारिता, संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप वर्ष 2022 तक सभी गरीब पात्र हितग्राहियों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगे। श्री बघेल आज बेमेतरा जिले के ग्राम नारायणपुर में आयोजित लोक समाधान शिविर में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के आधार पर पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृत करने का कार्य जारी है। उन्होंने हितग्राहियों को बताया कि आवास उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायतवार सूची तैयार की गई है। जिसके अनुसार 2022 तक सभी को आवास उपलब्ध कराये जाएंगे। श्री बघेल ने कहा कि सरकार जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखकर योजना संचालित कर रही है। इन योजनाओं से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सभी पात्र महिला हितग्राहियों को क्रमशः गैस सिलेण्डर और चुल्हा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने राशनकार्ड में सभी पात्र लोगों का नाम जोड़ने का भी भरोसा दिलाया।
संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के किसानों को अवगत कराया कि शासन द्वारा क्षेत्र को सूखा घोषित किया गया है साथ ही प्रभावित किसानों के लिए राहत राशि भी स्वीकृत की गई है। इसका वितरण राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राशि से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए 14 वें वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई है, ग्राम पंचायत के सरपंच इस राशि से पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायें। लोक सुराज अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समाधान शिविर में कलस्टर से संबंधित 10 ग्राम पंचायत क्रमशः अमलडीहा, भिलौनी, चकरवाय, दर्री, गुंजेरा, झुलना, नारायणपुर, नवागांव, परसदा और भोपसरा से संबंधित लोगों की 2709 मांग/समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2115 तथा अन्य विभागों द्वारा 594 मांग/समस्याओं का समाधान शामिल है। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बिमला यादव, प्रेमबाई, कुमारी बाई, लता और अमृत बाई सहित 38 महिला हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा वितरित किए।
राजस्व विभाग द्वारा ग्राम नारायणपुर निवासी सूखा प्रभावित कृषक निर्मला बाई, रविदास, अर्जुन, संतोष और चैतराम को सूखा राहत राशि का चेक तथा ग्राम दर्री के देवादास, सुरेश, हीरालाल, जीवन और कमलेश को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरित किए। इसी प्रकार श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित राजमाता विजयाराजे सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 15 श्रमिक हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 20-20 हजार रूपये के मान से 3 लाख रूपए एन.पी.एफ.टी. के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जमा कराया गया। योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः मिलापा ग्राम गिधवा, सावित्री बाई ग्राम केशला, चंद्रप्रकाश ग्राम कान्हरपुर, इंद्राणी ग्राम कान्हरपुर, लखन ग्राम नगधा, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, पुरौतिन ग्राम अतरगंवा, चंद्रप्रकाश ग्राम कन्हारपुर, सोहागा बाई ग्राम एरमशाही, कुंजराम ग्राम पौसरी, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, धनसिंग ग्राम भीखमपुर, सरजू ग्राम डंगनिया, रामकली ग्राम पौसरी और अमरसिंह ग्राम डंगनिया के नाम शामिल है। शिविर में अधिकारियों द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा चिटफंड कंपनी के झांसे में न आने और साइबर क्राईम से बचने के विस्तारपूर्वक सुझाव दिया। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
संस्कृति मंत्री श्री बघेल ने क्षेत्र के किसानों को अवगत कराया कि शासन द्वारा क्षेत्र को सूखा घोषित किया गया है साथ ही प्रभावित किसानों के लिए राहत राशि भी स्वीकृत की गई है। इसका वितरण राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम की राशि से क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए 14 वें वित्त आयोग द्वारा ग्राम पंचायतों को राशि उपलब्ध कराई गई है, ग्राम पंचायत के सरपंच इस राशि से पेयजल की व्यवस्था प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करायें। लोक सुराज अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समाधान शिविर में कलस्टर से संबंधित 10 ग्राम पंचायत क्रमशः अमलडीहा, भिलौनी, चकरवाय, दर्री, गुंजेरा, झुलना, नारायणपुर, नवागांव, परसदा और भोपसरा से संबंधित लोगों की 2709 मांग/समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2115 तथा अन्य विभागों द्वारा 594 मांग/समस्याओं का समाधान शामिल है। शिविर में खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बिमला यादव, प्रेमबाई, कुमारी बाई, लता और अमृत बाई सहित 38 महिला हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर एवं चुल्हा वितरित किए।
राजस्व विभाग द्वारा ग्राम नारायणपुर निवासी सूखा प्रभावित कृषक निर्मला बाई, रविदास, अर्जुन, संतोष और चैतराम को सूखा राहत राशि का चेक तथा ग्राम दर्री के देवादास, सुरेश, हीरालाल, जीवन और कमलेश को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरित किए। इसी प्रकार श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित राजमाता विजयाराजे सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 15 श्रमिक हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 20-20 हजार रूपये के मान से 3 लाख रूपए एन.पी.एफ.टी. के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जमा कराया गया। योजनांतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों में क्रमशः मिलापा ग्राम गिधवा, सावित्री बाई ग्राम केशला, चंद्रप्रकाश ग्राम कान्हरपुर, इंद्राणी ग्राम कान्हरपुर, लखन ग्राम नगधा, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, पुरौतिन ग्राम अतरगंवा, चंद्रप्रकाश ग्राम कन्हारपुर, सोहागा बाई ग्राम एरमशाही, कुंजराम ग्राम पौसरी, जीरा बाई ग्राम भोपसरा, धनसिंग ग्राम भीखमपुर, सरजू ग्राम डंगनिया, रामकली ग्राम पौसरी और अमरसिंह ग्राम डंगनिया के नाम शामिल है। शिविर में अधिकारियों द्वारा विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा चिटफंड कंपनी के झांसे में न आने और साइबर क्राईम से बचने के विस्तारपूर्वक सुझाव दिया। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
क्रमांक-692/चौधरी