Friday, 12 May 2017

करौली शिविर में 993 आवेदनों का हुआ समाधान

रायपुर, 12 मई 2017
लोक सुराज अभियान के तहत सरगुजा जिले की लुण्ड्रा जनपद के ग्राम पंचायत करौली में आयोजित समाधान शिविर में 993 आवेदनों के निराकरण किया गया। शिविर में लुण्ड्रा विधायक श्री चिंतामणी महाराज, जनपद उपाध्यक्ष श्री देवनारायण यादव, पूर्व महापौर श्री प्रमोद मिंज सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए । शिविर मंे करौली कलस्टर के गांवो में मनरेगा के तहत 8 तालाब गहरीकरण, 2 निजी भूमी समतलीकरण, एक निजी डबरी निर्माण, 5 मिट्टी मुरूम सड़क निर्माण, 9 नया ट्रॉन्सफार्मर लगाने और 5 पम्प कनेक्शन मंजूर किया गया । पेय जल ब्यवस्था के लिये 17 हैण्डपम्प स्थापित करने, 3 नल-जल योजना शुरू करने और 2 हैण्डपम्प सुधारने की स्वीकृति दी गई । राजस्व विभाग द्वारा 17 नामांतरण, 21 बंटवारा, 4 सीमांकन, 3 ऋण पुस्तिका, 18 पट्टा, 4 वन पट्टा प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा एक हितग्राही को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन स्वीकृत किया गया । 13 नवीन राशन कार्ड बनाए गए और 154 नया नाम जोड़ा गया। करौली कलस्टर में ग्राम पंचायत गंगौली, गुजरवार, सहनपुर, अगासी, पटोरा, सखौली, जमीरा, बरडीह एवं बरकोल ग्राम पंचायत शामिल हैंे।
                                            
  क्रमांक-693/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...