अब तक 86 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला रोजगार
रायपुर, 12 मई 2017
राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़़ने के लिए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कम पढ़े-लिखे युवाओं भी आत्मनिर्भर होने लगे हैं । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के जरिए उन्हें उनकी अभिरूचि और स्थानीय बाजार मंाग के के अनुसार हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उनके लिए ऋण और अनुदान योजनाएं भी चल रही हैं । तकनीकी शिक्षा, कौशल उन्नयन और रोजगार विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लगभग साढ़े तीन साल पहले शुरू की गयी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राज्य में अब तक 3 लाख 7 हजार 912 युवाओं को विभिन्न विभागों की ओर से प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। इसी तरह सभी 27 जिलोें में संचालित आजीविका (लाइवलीहुड) कॉलेजों में लगभग 33 हजार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के अल्प अवधि के पाठयक्रमों में प्रशिक्षित हो चुके हैं । इस प्रकार लगभग तीन लाख 40 हजार 912 युवाओं को रोजगारमूलक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वही इनमें से 86 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार मिला है। लाइवलीहुड कॉलेजों में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की भी सुविधा दी जा रही है । वित्तीय वर्ष 2017-18 में 27 हजार प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पांचवी-आठवीं युवा भी इन योजनाओं में प्रशिक्षण लेकर हुनरमंद बन सकते हैं ।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के निर्देश पर अभी हाल ही में राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर संचालित कौशल प्रशिक्षण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण कर कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए अधिकारियों द्वारा राजनांदगांव में पांच संस्थाओं, बेमेतरा में तीन संस्थाओं, तथा बलौदाबाजार में तीन संस्थाओं संचालित किये जा रहे कौशल प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें राजनांदगांव के दो निजी संस्थाओं (ग्रेस एवं अपेक्स) में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति कम होने के कारण उनके प्रशिक्षण के समयावधि में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बेमेतरा में दो निजी संस्थाओं (नैनो प्रोडक्शन एवं सर्व एजुकेशन बेमेतरा) में संचालित बैच को निरस्त करने तथा बलौदाबाजार अशासकीय आई.टी.आई. कमलकांत शुक्ला में प्रशिक्षणार्थियों की अनुपस्थित के कारण पांच बैच निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई ।
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के निर्देश पर अभी हाल ही में राज्य स्तर पर तथा जिला स्तर पर संचालित कौशल प्रशिक्षण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण कर कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के लिए अधिकारियों द्वारा राजनांदगांव में पांच संस्थाओं, बेमेतरा में तीन संस्थाओं, तथा बलौदाबाजार में तीन संस्थाओं संचालित किये जा रहे कौशल प्रशिक्षण का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें राजनांदगांव के दो निजी संस्थाओं (ग्रेस एवं अपेक्स) में प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति कम होने के कारण उनके प्रशिक्षण के समयावधि में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। बेमेतरा में दो निजी संस्थाओं (नैनो प्रोडक्शन एवं सर्व एजुकेशन बेमेतरा) में संचालित बैच को निरस्त करने तथा बलौदाबाजार अशासकीय आई.टी.आई. कमलकांत शुक्ला में प्रशिक्षणार्थियों की अनुपस्थित के कारण पांच बैच निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई ।
क्रमांक-683/पाराशर