Friday, 12 May 2017

लोक सुराज अभियान : मुख्यमंत्री 14 और 15 मई को रायगढ़ और बालोद जिले के दौरे पर

रायपुर, 12 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत 14 और 15 मई को रायगढ़ और बालोद जिले के दौर पर रहेंगे। डॉ. सिंह 14 मई को सवेरे 9.00 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री किन्हीं दो गांवों में पहुंचकर वहां चौपाल में ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे रायगढ़ आएंगे और वहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शाम चार बजे समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 15 मई को रायगढ़ से सवेरे 9.15 बजे रवाना होकर किसी दो गावों में जाएंगे और वहां शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे बालोद आएंगे और वहां शाम चार बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बालोद और धमतरी जिले में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.40 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रतिनिधि मंडलों और नागरिकों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम बालोद में करेंगे। डॉ. सिंह 16 मई को बालोद में सवेरे 9.20 बजे गंगा मंदिर में जल यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्वान्ह 11.40 बजे रायपुर लौट आएंगे। 

क्रमांक-689/सोलंकी

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...