Friday, 12 May 2017

विकास की मुख्यधारा में पहाड़ी कोरवाओं की नई पीढ़ी : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई

रायपुर, 12 मई 2017

 जंगलों और पहाड़ों में बेहद कठिन परिस्थितियों में जीवन-यापन करने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय की नयी पीढ़ी भी अब विकास की मुख्य धारा से जुड़ने लगी है। विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा प्राप्त इन समुदायों के युवाओं को राज्य सरकार के आजीविका (लाइवलीहुड) कॉलेज कोरबा में विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बीती रात जिला मुख्यालय कोरबा में लाईवलीहुड कॉलेज से सुरक्षा गार्ड का प्रशिक्षण प्राप्त पहाड़ी कोरवा समुदाय के सात युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। लोक सुराज अभियान के तहत कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री से इन पहाड़ी कोरवा युवाओं ने जिला पंचायत कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री और कोरबा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्री लखन लाल देवांगन, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
 
क्रमांक-697/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...