Thursday, 11 May 2017

एचआईवी संक्रमित माताओं के नियमित इलाज: बच्चे हो रहे एचआईवी से मुक्त

 नई गाईडलाईन के अनुसार सभी एचआईवी संक्रमितों को दवा लेना अनिवार्य

दो लाख 54 हजार टेबलेट नाको नई दिल्ली से हुए प्राप्त

        रायपुर 11 मई 2017
 एचआईवी संक्रमित गर्भवती माता से होने वाले बच्चों को एचआईवी संक्रमण मुक्त करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। वर्ष 2016-17 में 3 लाख 93 हजार 4 सौ 75 गर्भवती माताओं की एचआईवी जॉच की गई जिसमें 232 गर्भवती माताएं एचआईवी संक्रमित पाई गई। इनमें से 219 माताओं का सुरक्षित प्रसव शासकीय अस्पताल में कराया गया। एचआईवी संक्रमित माताओं के नियमित दवाई सेवन करने से केवल 6 बच्चे मे ही एचआईवी का सक्रमण पाया गया, जिन्हे एआरटी से जोड़कर नियमित दवाई बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को 05 एआरटी केन्द्र के माध्यम से दवाईंया निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां  बताया कि जनवरी 2017 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली से दवा की आपूर्ति नही होने के कारण उनके द्वारा एक नया दिशा-निर्देश जारी किया गया। बताया गया कि व्यस्कों की दवाई को निर्धारित मात्रा में तोड़कर बच्चों को निर्धारित खुराक दिया जावेें। उन्होने बताया कि गाईडलाईन का पालन करते हुए सभी एआरटी केन्द्रों व 12 लिंक एआरटी केन्द्रों को दिशा-निर्देश जारी किया गया। इस प्रकार सभी केन्द्रों में पर्यापप्त मात्रा में दवाईं हमेशा उपलब्ध रहेें। किसी भी प्रकार के बच्चों को दवाईयों की किल्लत नही हुई और ना ही इसके कारण बच्चों व उनके पालको को परेशानियों का सामना करना पड़ा। राज्य शासन द्वारा प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। सभी एआरटी केन्द्रों को किसी भी प्रकार की दवाईयों की आवश्यकता होने पर उन्हें बजट भी उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश में करीब 26 हजार एचआईवी संक्रमित है जिनमें से गाईडलाईन के अनुसार 10 हजार 2 सौ 89 संक्रमितों को दवाईंया मुहैया कराई जा रही है।
       नाको, नई दिल्ली के द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन के अनुसार अब सभी एचआईवी संक्रमितों को एआरटी की दवा लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिये शासन स्तर पर दिल्ली से चर्चा कर एआरटी की 2 लाख 54 हजार दर्वाइंया प्राप्त हुई है। इसे सभी एआरटी केन्द्रों में प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा दवाईंयो की नियमित आपूर्ति रखने के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार किया जा चुका है। इस कड़ी में राज्य शासन के माध्यम से बजट का प्रावधान किया जाकर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन को 03 माह की दवाई खरीदने हेतु आदेशित किया जा चुका है। ताकि नाको, नई दिल्ली से दवाई प्राप्त न होने की दशा में राज्य स्तर पर ही एचआईवी संक्रमितों को दवाईं हमेशा उपलब्ध कराया जा सके।
एचआईवी संक्रमित वयस्क व बच्चों को इन दवाइयों की होती है ज्यादा जरूरत.......
एचआईवी संक्रमित वयस्कों को टीएलई, जेडएलएन (6 माह का उपलब्ध) तथा एचआईवी संक्रमित बच्चों को जेएलएन (12 माह), जेडएल (8 माह), अबाकाविर (19 माह) दवाइयों की आवश्यकता होती है, जो राज्य में  ज्यादातर दिये जाते हैं । दवा की कमी होने पर समय-समय पर अन्य राज्यों से पुनः आबंटन भी किया जा सकता है ।  
क्रमांक-679/ओेम

जब मुख्यमंत्री ने साधा निशाना...

रायपुर, 11 मई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जब नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम बोरावंड में तीर-धनुष से निशाना साधा, तो स्थानीय ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी। डॉ. सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा इस गांव में अचानक पहुंचे थे। उन्होंने वहां के निवासी श्री बुकुल राम मण्डावी के घर जाकर उनके परिवार से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री मण्डावी के घर रखे आदिवासियों के परम्परागत तीर धनुष को देखा और उत्सुकतावश अपने हाथों में लेकर निशाना भी लगाया। 

क्रमांक-667/स्वराज्य

लोक सुराज अभियान 2017 : राशन कार्ड तथा श्रमिक कार्ड आवेदनों का निराकरण 30 मई तक करने के निर्देश


कृषि मंत्री ने रायपुर शहर में मिले आवेदनों के निराकरण के
संबंध में ली अधिकारियों  की बैठक

श्रमिक कार्ड बनाने अब नगर निगम रायपुर के जोन कार्यालयों में भी आवेदन दे सकते हैं

श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए श्रमिकों से शपथ पत्र लिया जाएगा

                                                                                                                                   रायपुर, 11 मई 2017


 कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोक सुराज अभियान के तहत रायपुर शहर में नया राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने तथा संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्ड बनाने के सभी आवेदनों का निराकरण हर हाल में 30 मई तक करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने आज यहां श्रम विभाग, खाद्य विभाग और नगर निगम रायपुर के जोन कमिश्नरों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, श्रमायुक्त श्री अविनाश चम्पावत, उपायुक्त श्रीमती सविता मिश्रा, जिला खाद्य नियंत्रक श्री राठौर सहित रायपुर नगर निगम के जोन कमिश्नर उपस्थित थे। 
श्री अग्रवाल ने बैठक में सबसे पहले श्रमिकों के कार्ड बनाने के आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रमिक कार्ड बनाने के जिन आवेदनों में समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, उनका वितरण सात दिन के भीतर हो जाना चाहिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री अग्रवाल के निर्देश पर मजदूरों के हित में निर्णय लिया गया कि रायपुर शहर के निवासी श्रमिक अब कार्ड बनवाने नगर निगम के संबंधित जोन कार्यालयों में भी आवेदन कर सकेंगे। श्री अग्रवाल ने बैठक में श्रमिक कार्ड बनाने के ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी फैसला किया गया कि पुराने श्रमिक कार्डों के नवीनीकरण के लिए संबंधित मजदूर से केवल शपथ पत्र लिया जाए कि उन्होंने साल भर में 90 दिन मजदूरी का काम किया है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से प्राप्त सभी आवेदनों पर कार्ड बनाकर वितरित करने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाया जाना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने नया राशन कार्ड बनाने तथा पुराने राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए मिले आवेदनों के निराकरण की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि खाद्य विभाग को पात्र हितग्राहियों के आवेदन तत्काल भेजें। अपूर्ण आवेदनों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आवेदनों को पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर में पात्र लोगों को राशन कार्ड वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाए। श्री अग्रवाल ने निराश्रितों, विधवाओं, निःशक्तजनों और अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन भोगी व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने के आवेदनों को सर्वप्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए।

                                                                                                                                      क्रमांक-680/राजेश

चलो अच्छा है, यहां भी एक ‘रमन’ है ...! : मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे आंगनबाड़ी केन्द्र

बच्चों के साथ दीवार पर खुद बनाने लगे ड्राइंग
बोरावण्ड की चौपाल में आठ किलोमीटर सड़क सहित कई घोषणाएं
उज्ज्वला योजना में 50 घरों को रसोई गैस कनेक्शन
रायपुर, 11 मई 2017


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत आज नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ग्राम बोरावंड हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे, जहां चौपाल लगाने के पहले वे स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र को देखने और वहां के बच्चों से मिलने पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने एक नन्हें बच्चे से उसका नाम पूछा तो उसने बताया -मेरा नाम रमन है। इस पर मुख्यमंत्री ने खुशी जतायी और कहा - चलो अच्छा है, यहां भी एक ‘रमन’ है। उन्होंने ‘रमन’ सहित आंगनबाड़ी के सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। 
डॉ. सिंह ने देखा कि कुछ बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र की दीवार पर ड्राइंग बना रहे हैं। इस पर वे स्वयं उन बच्चों के साथ दीवार पर ड्राइंग बनाने लगे। मुख्यमंत्री कुछ देर आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठे। उन्होंने बच्चों से बाल सुलभ कुछ हंसी-मजाक भी किया और उनकी खेल-खेल में शिक्षा की गतिविधियों के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी ली। डॉ. सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों और स्थानीय महिलाओं के टीकाकरण, उनके लिए पोषण आहार वितरण आदि के बारे में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ब्यौरा लिया। डॉ. सिंह वहां आंगनबाड़ी केन्द्र से एक स्थानीय ग्रामीण श्री बुकुलराम मण्डावी के घर चले गए। उन्होंने घर में महुंआ टोरी तोड़ती बुजुर्ग महिला श्रीमती संुदनी बाई से बातचीत की। श्री बुकुलराम ने वर्ष 2013 में इंदिरा आवास योजना के तहत मिली सहायता से यह मकान बनवाया था। उनके परिवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है, इस पर डॉ. सिंह ने अधिकारियों को बुकुलराम के घर बिजली कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए। श्री बुकुलराम के पुत्र रतन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके आधार कार्ड में उम्र गलत छप गई है। इस पर डॉ. सिंह ने कलेक्टर से कहा कि गांव में शिविर लगाकर आधार कार्डों की जांच की जाए और अगर उनमें प्रिटिंग से संबंधित इस प्रकार की गलतियां मिलने पर सुधरवाया जाए। उन्होंने श्री मुकुलराम के घर में रखे तीर-धनुष को भी चलाकर देखा।
डॉ. रमन सिंह ने आम के पेड़ के नीचे ग्राम बोरावंड की चौपाल में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा ग्राम बोरावंड से भेतपाल तक आठ किलोमीटर सड़क बनायी जाएगी। सबसे पहले गिट्टी और मुरूम की सड़क अनेगी, उसके पक्की सड़क बनवाएंगे। उन्होंने इस मार्ग पर बोदरा नाले पर पुल निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बोरावण्ड के 50 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और सिलेण्डर देने की भी घोषणा की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में बिजली तो आ गई है, लेकिन कनेक्शन नहीं दिया गया है। इस पर डॉ. सिंह ने सभी घरों में जल्द विद्युत कनेक्शन और एल.ई.डी. बल्ब दिलाने का भी ऐलान किया। उन्होंने गांव में देवगुड़ी निर्माण के लिए एक लाख रूपए मंजूर करने और स्थानीय जय कालीमाता स्वसहायता समूह को एक हारमोनियम और ढोलक दिलाने का भी आश्वासन दिया। 

क्रमांक-666/स्वराज्य

Chief Minister pays surprise visit to aanganbadi centre : Dr Singh joins children in drawing on the wall

Many announcements including construction of 8-km-long road made in chaupal held at Borawand
50 households receive domest gas connection under Ujjwala Yojana

Raipur, 11 May 2017


Under state-wide Lok Suraaj Abhiyan, Chief Minister Dr Raman Singh today landed in Borawand village of naxal-affected Narayanpur district, much to the surprise of villagers. Before holding chaupal there, Dr Singh went to inspect aanganbadi centre and meet children of the village. Chief Minister affectionately asked children their name. One of the children responded that his name is Raman. Amused by his response, Dr Singh said- Good that this village has a 'Raman' too! He extended warm wishes to Raman and other children of aanganbadi.
When Dr Singh saw that some children are making drawings on wall of aanganbadi centre, he went ahead to join them and started drawing on the wall. Chief Minister interacted with children and played games with them. He also asked aanganbadi workers about the education-related activities. Dr Singh took note of the vaccination provided to children and local women in aanganbadi centre, and also about distribution nutritious food etc. After inspecting the aanganbadi centre, Dr Singh visited house of a local resident Mr. Bukulram, where he talked to an old-age lady Mrs. Sundani Bai. Mr. Bukulram had got his house built in year 2013, with financial aid sanctioned under Indira Awas Yojana. His family told Chief Minister that their house has no electricity connection, on which Dr Singh directed officials to provide electricity connection to Bukulram's house. Mr. Bukulram's son told Chief Minister that his age has been misprinted on the aadhaar card. On which Dr Singh directed Collector to organize a camp in the village to verify aadhaar cards and rectify any kind of misprinting found. Dr Singh also tried hand on bow and arrow kept in Bukulram's house.
In the chaupal held in Borawand under the shade of tree, Dr Raman Singh made several announcements while interacting with the villagers. He said- an 8-km long road will be built in village Borawand. He also announced construction of bridge on Bodra Nala on the same route. Chief Minister announced distribution of domestic gas connection, double burner stove and a filled cylinder to 50 families of Borawand under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana. Villgers told Chief Minister that electricity supply in the village has been facilitated but connections have not been provided, in response to which Chief Minister announched that all the households of the village will be soon provided with electricity connections and LED bulbs. He sanctioned Rs one lakh for construction of Devgudi in the village and also assured of providing a harmonium and a 'dholak' to Jai Kalimata Self-Help Group there.
number-666/Swarajay/Sana

शांति और सद्भावना के लिए भगवान बुद्ध के संदेश को अपनाने की जरूरत : श्री बृजमोहन अग्रवाल

कृषि मंत्री शामिल हुए बुद्ध पूर्णिमा समारोह में


रायपुर, 11 मई 2017


कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल कल बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यहां देवेन्द्र नगर के बौद्ध बिहार में आयोजित समारोह में शामिल हैं। समारोह का आयोजन बौद्ध समाज द्वारा किया गया। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर समारोह में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश-दुनिया में शांति और सद्भावना बनाये रखने भगवान बुद्ध के संदेश को जीवन में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध हिन्दू धर्म और बौद्ध धर्म में पूजनीय है। श्री अग्रवाल ने बौद्ध बिहार में स्थापित तथागत भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने वहां लाइब्रेरी का शुभारंभ भी किया। 
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का प्रमुख कार्य क्षेत्र हिन्दुस्तान रहा है। भगवान बुद्ध अवतारी पुरूष थे। उन्होंने दुनिया को शांति और सदभावना का संदेश दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हिन्दुस्तान से ही भगवान बुद्ध के संदेश और बौद्ध धर्म का विस्तार हुआ है। बौद्ध धर्म मानने वाले विश्व के अनेक देशों के साथ हिन्दुस्तान का अच्छा संबंध रहा है। कालांतर में इन देशों के बीच आपसी विश्वास की भावना मजबूत हुई है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हर धर्म जरूरतमंद और कमजोर तबके के लोगांे की मदद करने की सीख देता है। नेकी पर चलने की राह भी धर्म और अध्यात्म से मिलती है।
इस अवसर पर विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, त्रिशरण विकास समिति के अध्यक्ष श्री टी.एल. इंगले सहित सर्वश्री कमलेश शर्मा, श्री दिलीप सारथी, श्री सुनील बांदरे, श्रीमती किरण सारथी और बौद्ध धर्म के अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-665/राजेश

Follow Buddha's teachings for peace and brotherhood : Brijmohan Agrawal

  Participates in Buddha Poornima Samaroh in capital
Raipur, 11 May 2017

Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal  on Wednesday participated in a Buddha Poornima function at Buddha Vihar in the capital.  The Minister called upon the citizens to imbibe the teachings of Lord Buddha in their lives as the world needed peace and brotherhood.  Hindus and Buddhist communities worship Bhagwan Buddha. Mr. Agrawal lit a candle at the statue of Bhagwan Buddha and worshipped the deity. He inaugurated a library also at Buddha Vihar.
Agriculture Minister Mr. Brijmohan Agrawal said that Karmabhoomi of Bhagwan Buddha was Hindusthan. He was reincarnation of God. He added that the preaching of Lord Buddha had been extensively taught and the birth of Buddhism had been Hindustan. India has friendly relations with all the nations who follow Buddhist religion. There is  a deep bonding with these countries. All religions teach us protect the weaker sections of the society. MLA Mr. Sreechand Sundrani, Trisharan Vikaas Samiti Chairperson Mr. T.L. Ingle  and  a large number of devotees were also present.
665/Rajesh/Pradeep

जीएसटी देश के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण : श्री अमर अग्रवाल

राजधानी में जी.एस.टी. पर प्रबोधन कार्यक्रम 

रायपुर, 11 मई 2017


वाणिज्यिक-कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर में आयोजित माल और सेवा कर (जी.एस.टी.) पर प्रबोधन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक टैक्स, एक बाजार की अवधारणा पर आधारित माल और सेवा कर (जी.एस.टी.) की यह प्रणाली देश और प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। वर्तमान में किसी प्रोडक्ट पर केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 16 अलग-अलग प्रकार के कर लगाए जाते हैं। इन्हें मिलाकर अब देश में आगामी एक जुलाई से एक ही प्रकार की माल और सेवा कर प्रणाली लागू की जा रही है। 
वाणिज्यिक-कर मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि यह नवीन टैक्स प्रणाली लोगों के हित और जन भावनाओं को ध्यान में रखकर लागू की जा रही है। इसके लागू होने से देश के सकल उत्पाद में 3 से 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। इससे देश के आर्थिक विकास को और गति मिलेगी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि माल और सेवा कर प्रणाली के जरिये आर्थिक एकीकरण से देश के एकीकरण को बल मिलेगा। साथ ही देशभर में बाधारहित उद्योग तथा व्यापार की सुविधा होगी। इससे कर प्रक्रिया सरल, पारदर्शी, ऑन लाइन तथा एकीकृत हो जाएगी। वर्तमान में प्रचलित 16 अलग-अलग प्रकार के करों के बदले एक ‘माल और सेवा कर’ लागू हो जाएगी। इनमें आठ प्रकार के केन्द्रीय कर-एक्साइज ड्यूटी, ए.ई.डी. सर्विस कर, सरचार्ज एवं सेस सी.वी.डी., एस.ए.डी. तथा औषधीय एवं प्रसाधन उत्पादों पर ड्यूटी शामिल हैं। इस तरह आठ प्रकार के राज्य कर-वेट, सी.एस.टी., प्रवेश कर, क्रय कर, मनोरंजन कर, बिलासिता कर, लाटरी पर टैक्स एवं सेस शामिल हैं।
कार्यक्रम को आयुक्त (केन्द्रीय उत्पाद शुल्क) श्री अतुल गुप्ता और छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन ने भी संबोधित किया। श्री गुप्ता ने बताया कि माल और सेवा कर विक्रय के स्थान पर प्रदाय पर लगने वाला गंतव्य आधारित अप्रत्यक्ष कर है। यह देश में केन्द्र और राज्य के द्वारा संयुक्त रूप से एक ही अप्रत्यक्ष कर लगाने का ऐतिहासिक और अद्धितीय उदाहरण है। प्रमुख सचिव श्री जैन ने बताया कि आगामी माह जून तक विभाग द्वारा माल और सेवा कर के प्रति जागरूकता लाने के लिए राज्य के 37 विभिन्न जगहों में सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। इसमें व्यापारी और कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। इसी तरह विभाग के कार्यालयों में जागरूकता संबंधी बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसमें क्षेत्र के 15-15 व्यापारी शामिल होंगे। कार्यक्रम में वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माल और सेवा कर के संबंध में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। इस अवसर पर वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त श्रीमती संगीता पी., संबंधित विभागीय अधिकारी और पत्रकारगण उपस्थित थे।  

क्रमांक-672/प्रेमलाल

GST will boost economic growth: Amar Agrawal

Raipur, 11 May 2017


Commercial Tax Minister Mr. Amar Agrawal today said that Goods and Services Tax (GST) is based on principle of One Nation, One Tax and One Bazaar. It will boost the economy of the nation.  The Central Government and State Government at present impose 16 varieties of taxes. The new tax regime will come into effect from 1 July. The new tax structure is being implemented keeping in mind the aspirations and welfare of the citizens at heart. The Gross Domestic Product will increase by 3-4 per cent in the coming years. The Minister was speaking at an Orientation programme after lighting a lamp to mark the inauguration.
The Minister said that apart from economic integration it will lead to strengthening the unity of the nation. The entire process will be easy, transparent, Online and integrated. Sixteen categories of taxes will be replaced by single 'Goods and Services Tax'. Excise Duty, A.E.D, Service Tax, Surcharge and Cess C.V.D., S.A.D. and other Duties are involved.  Director of Central Production Tax Mr. Atul Gupta and Principal Secretary Commercial Taxes Department Mr. Amitabh Jain also spoke. He added that this will be a historic step . Mr. Amitabh Jai said that seminars will be organized at 37 locations to create awareness among the business community and various companies. There was a presentation at the meeting.   
672/Premlal/Pradeep

सात शासकीय आई.टी.आई में शुरू होंगे नए पाठयक्रम

    रायपुर, 11 मई 2017
छत्तीसगढ़ के सात शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) सूरजपुर, दंतेवाड़ा, रायगढ़, गुण्डरदेही, पाटन,  धरसींवा और बड़े करेली में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त नवीन व्यवसायों में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 6 करोड़ 30 लाख रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। इनमें प्रतिवर्ष युवाओं को रोजगान्मुखी कौशल प्रशिक्षण के लिए 294 अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। 

क्रमांक- 568/ पाराशर

छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं के लिए 1.60 करोड़ रूपए का बजट

    रायपुर, 11 मई 2017
प्रदेश के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण के अठारह छात्रावासांे में आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय चालू वित्तीय वर्ष में 1.60 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान किया गया है। इस राशि से इन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई) में प्रशिक्षणरत लगभग 900 प्रशिक्षणार्थियों को आवास के साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 
क्रमांक-569/ पाराशर

उचित मार्गदर्शन, निरन्तर मेहनत और समय प्रबंधन से मिलती है सफलता : अजय चंद्राकर

पंचायत मंत्री ने ग्राम सिर्री में पीएससी की निःशुल्क कोचिंग ले रहे युवाओं को किया प्रोत्साहित
      रायपुर, 11 मई 2017



पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्रकार ने कहा कि उचित मार्गदर्शन, ईमानदारी के साथ निरन्तर मेहन और समय प्रबंधन से सफलता अवश्य मिलती है। जो व्यकित  वक्त के साथ नहीं चला, वक्त उसे पीछे छोड़ देता है, यानी सफलता उससे दूर होती चली जाती है। उन्हांेने कहा कि वक्त की अहमियत को पहचानने वाला व्यक्ति ही वास्तव में सफल होता है और जिसने वक्त की कद्र नहीं की, उसका कद्र वक्त तो क्या ईश्वर भी नहीं करता है। समय की पहचान कर इसका सही प्रबंधन जरूरी है। श्री अजय चंद्राकर ने ग्राम सिर्री के सूचना प्रौद्योगिकी भवन में संचालित अजय कैरियर निःशुल्क पीएससी कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बातें कही।
  श्री चंद्राकर ने लगभग 200 की संख्या में निःशुल्क पीएससी की कोचिंग ले रहे युवाओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि परीक्षा में सफलता अर्जित करने पूरी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ जुट जाना चाहिए। अपने दिमाग से अकारण भय और नकारात्मक बातों को हटाकर सकारात्मक सोच के साथ सभी विषयों का गहन अध्ययन करें। इसके लिए कोचिंग से उन्हें दिशा मिलेगी कि विषयों पर बेहतर पकड़ बनाने तथा निर्धारित समय में प्रश्नों का हल किस तरह से किया जाए। परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए विषयवार क्रमबद्ध अध्ययन बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति भटकाव नहीं, स्वयं पर विश्वास होना चाहिए। श्री चन्द्राकर ने युवाओं से समसामयिक घटनाओं पर प्रश्नोत्तरी भी किया। उन्होंने कहा आज प्रतिस्पर्धा वाले दौड़ में हर व्यक्ति सफलता के नए प्रतिमान गढना चाहता है जिसके लिये उसे अपडेट रहना जरूरी है। इसके लिये पढ़ाई के अलावा अतिरिक्त तैयारियों के लिये भी समय निकालना चाहिए। आप समय का सदुपयोग करना चाहते हैं, तो इसका प्रबंधन करना सीखें। दिनचर्या में आमूलचूल परिवर्तन लाना ही असली सफलता का मूलमंत्र है।
        श्री चंद्राकर ने कहा कि जिस तरह आप अपने दूसरे खर्च में कटौती करके अपनी आवश्यकता की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु में निवेश करते हैं, ठीक उसी तरह छोटे-छोटे टुकड़ों में अपनी सामान्य गतिविधियों में खर्च होने वाले समय को काटकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के  लिए निर्धारित कामों में इसे जोड़ें। इस अवसर पर अजय कैरियर निःशुल्क कोचिंग सेंटर के संचालक कुणाल मिश्रा, श्री भानू चंद्राकर, कुरुद जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष झगेश्वर ध्रुव, श्री जागेश्वर सिन्हा, सरपंच रति बंजारे, सर्वश्री लोकेश्वर सिन्हा, देवेंद्र सिन्हा और शिक्षणार्थी उपस्थित थे।
क्रमांक-670/ओम

पदस्थापना

रायपुर 11 मई 2017
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती निधि छिब्बर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ तथा सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 5 वर्ष की अवधि के लिए भारत सरकार कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली को संयुक्त सचिव रक्षा विभाग के पद पर नियुक्ति हेतु तत्काल प्रभाव से सौपी गई है। श्रीमती छिब्बर के कार्य मुक्त होने पर श्री डी.डी. सिंह को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उनके वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ श्रीमती छिब्बर द्वारा संपादित किये जाने वाले सामान्य प्रशासन विभाग का कार्य भी सौपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश आज यहां मंत्रालय से जारी कर दिया गया है। 
क्रमांक-677/काशी

श्रम मंत्री श्री राजवाड़े का दौरा कार्यक्रम

रायपुर, 11 मई 2017
 श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े 12 मई को शाम पांच बजे रायपुर से कार द्वारा रवाना होकर महासमुंद जिले के सरायपाली पहुंचेंगे और वहां के हाई स्कूल मैदान में आयोजित चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। श्री राजवाड़े रात्रि 11 बजे रायपुर राजधानी लौट आएंगे। श्री राजवाड़े 13 मई को रात्रि 9.30 बजे रायपुर से रेल द्वारा बैकुण्ठपुर के लिए रवाना होंगे। 
क्रमांक-676/सी.एल.

श्रम मंत्री ने किया विभिन्न उद्योगों का निरीक्षण

रायपुर, 11 मई 2017
 
श्रम मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े ने आज राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र बिरगांव के गोल्डन रिफ्रेक्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड, सिलतरा फेस-दो स्थित गरूड़ा इस्पात प्राईवेट लिमिटेड और जयसवाल निको इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्रम आयुक्त श्री अविनाश चम्पावत और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉ. भसीन सहित श्रम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री राजवाड़े ने इन संस्थानों में श्रमिकों की उपस्थिति पंजी, श्रमिकों को उनके कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए दी जाने वाले सुरक्षा उपकरणों और संस्थानों द्वारा श्रमिकों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी लिए। श्री राजवाड़े ने इन संस्थानों के श्रमिकों से रूबरू चर्चा की और उन्हें संस्थानों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
श्री राजवाड़े ने कहा कि जिन कारखानों में पत्थरों को तोड़कर पाउडर बनाया जाता है, ऐसे कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी होने की संभावना बनी रहती है, जो एक गंभीर बीमारी है। इस तरह की बीमारियों से बचाव के लिए संस्थानों द्वारा की गई व्यवस्था के अवलोकन के लिए ऐसे कारखानों का निरीक्षण किया जा रहा है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉ. भसीन ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में सिलिकोसिस बीमारी की इलाज के लिए एक अलग से तीन बिस्तरों वाला ओपीडी खोला गया है, जहां पर श्रमिकों की नियमित जांच की जा रही है। 
क्रमांक-675/सी.एल.

स्वच्छ जल बिना जीवन अधूरा है : श्री रामसेवक पैकरा : लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने बेमेतरा जिले के एनीकट और जल शोधन संयंत्रों का किया सघन निरीक्षण

रायपुर 11 मई 2017
 
गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कल बेमेतरा जिले में तीन विधान सभा क्षेत्रों नवागढ़, बेमेतरा और साजा क्षेत्र में स्थित एनीकटों और जल शोधन संयत्रों का निरीक्षण किया श्री पैकरा के प्रवास के दौरान संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना और विधायक श्री अवधेश चंदेल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार भी उनके साथ थीं।
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने नवागढ़ क्षेत्र के नांदघाट स्थित एनीकट और अड़ार जल शोधन संयंत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जून माह में पानी की सप्लाई सभी 54 गांवों में शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संयंत्र के निर्माण तथा पानी सप्लाई के कार्य में हुये विलंब के कारणों की जांच कराने और इसके लिए जिम्मेदार निर्माण एजेंसी तथा विभागीय अधिकारी की  जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। इनके विरूद्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार आर्थिक दण्ड तथा अनुशासनात्कम कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है नांदघाट में अड़ार स्थित समूह जल प्रदाय योजना में कुल 63 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य कराया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कुल 49 पानी टंकियों में से 47 का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और 2 टंकी निर्माणाधीन है इसे पूर्ण कर अगले माह स्वच्छ पानी उपलब्ध कराये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
    श्री पैकरा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछाना है वहां डामरीकृत अथवा कांक्रीट रोड से पर्याप्त दूरी बनाकर पाइप लाइन बिछायी जाय जिससे सड़कें खराब न हो और पाइप लाईनों की मरम्मत भी सुचारू ढंग से हो सकेगी।
    नवागढ़ और बेमेतरा क्षेत्र में नागरिकों और जन प्रतिनिधियों ने बेमेतरा विश्राम गृह में श्री पैकरा से पेयजल व्यवस्था की कठिनाइयों के संबंध में अवगत कराया इस विषय पर श्री पैकरा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर समूह पेय जल योजना प्रारंभ की गई है ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को हर हालत में स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराया जायेगा इसके लिए जमीन में 600 फीट गहराई तक बोर खनन की मशीन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने में होने वाले विलंब तथा लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसके लिये जो भी निर्माण एजेंसी अथवा शासकीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
    श्री रामसेवक पैकरा ने अमेरा और वम्हरिया स्थित एनीकट तथा जल शोधन संयंत्रों का भी अवलोकन किया जिसमें विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बम्हरिया स्थित जलशोधन संयंत्र से 45 गांवों में पानी पहुंचाने का परीक्षण प्रारंभ हो गया है और अमेरा स्थित संयत्र से जून माह में 57 गांवों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
    श्री रामसेवक पैकरा ने अपने अल्प प्रवास के दौरान ग्राम-पदुमसरा में ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुये कहा कि बिना स्वच्छ पानी के जीवन अधूरा है, वर्तमान समय में बिजली और पानी दोनों बहुत महत्वपूर्ण है इसे बेकार नहीं बहनें दिया जाय, उन्होंने कहा कि पहले सूखा प्रभावित क्षेत्रों में मातायें, बहनें दूर-दूर से पानी ढोकर लाती थी अब इस समस्या से मुक्ति मिलने लगी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में समूह जल प्रदाय योजना प्रारंभ की गई है इसका प्रभाव भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देने लगा है।    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री को बेमेतरा जिले के प्रवास के दौरान लोक स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, प्रमुख अभियंता श्री टी. जे. कोशरिया, सहित स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-674/भगवती

पंचायत मंत्री श्री अजय चन्द्राकर का दौरा कार्यक्रम

      रायपुर, 11 मई 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्रकार कल शुक्रवार को लोक सुराज अभियान के तहत राजनांदगांव जिले का दौरा करेंगे। श्री चन्द्राकर 12 मई को सवेरे दस बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर बारह बजे ग्राम नवांगांव (सोमनी) पहुंचेंगे और वहां आयाजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर इसके बाद दोपहर तीन बजे राजनांदगांव में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे कार्यक्रम के बाद रायपुर लौट आएंगे।  

क्रमांक-671/ओम

Wednesday, 10 May 2017

मुख्यमंत्री ने अबूझमाड़ के राजस्व सर्वेक्षण में लगे कर्मियों का बढ़ाया हौसला : भयमुक्त होकर सर्वेक्षण करें, सरकार और प्रशासन आपके साथ : डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित तीन जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक
रायपुर, 10 मई 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल तथा नक्सल हिंसा पीड़ित अबूझमाड़ इलाके में कराए जा रहे राजस्व सर्वेक्षण की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे वहां के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य और भी बेहतर ढंग से हो सकेगा। डॉ. सिंह ने सर्वेक्षण में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा- उन्हें भयमुक्त होकर अपनी ड्यूटी करते रहना चाहिए। शासन और प्रशासन उनके साथ है। पूरी सुरक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री आज शाम लोक सुराज अभियान के तहत जिला मुख्यालय कोण्डागांव में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बैठक में कोण्डागांव सहित बस्तर (जगदलपुर) और नारायणपुर जिलों में चल रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
अबूझमाड़ के राजस्व सर्वेक्षण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा-राज्य सरकार ने देश की आजादी के लगभग छह दशक बाद पहली बार वर्ष 2009 में यह सर्वेक्षण कुछ गांवों में शुरू करवाया था, लेकिन 2011 में सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब अक्टूबर 2016 से आईआईटी रूड़की के सहयोग से भौगोलिक सूचना प्रणाली और दूरसंवेदी भू-उपग्रह के जरिए यह कार्य फिर शुरू किया गया है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि अब तक पांच गांवों में सर्वेक्षण हो चुका है। उन्होंने अबूझमाड़ इलाके के सड़क नेटवर्क के विस्तार के लिए नारायणपुर से पल्ली होते हुए बारसूर, छोटेडोंगर से ओरछा और नारायणपुर से सोनपुर होते हुए मरोड़ा तक सड़क निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा तीनों जिलों में सड़क सुविधाओं के विस्तार के लिए  समन्वय के साथ किए जा रहे प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाकर काम मानसून से पहले अर्थात 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाए। डॉ. सिंह ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
डॉ. सिंह ने स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा-आठवीं कक्षा में अध्ययनरत सभी बच्चों को 20 मई तक जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएं। उन्होंने तीनों जिलों में बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा, संचार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने की जरूरत पर बल दिया और अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए परस्पर से समन्वय से काम करें। लोक सुराज अभियान में जनता से प्राप्त हो रहे विभिन्न आवेदनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के मकानों के निर्माण तथा सौर सुजला योजना में सोलर सिंचाई पम्पों के लिए ग्रामीणों और किसानो की काफी मांग आ रही है। इसे देखते हुए निकट भविष्य में इन योजनाओं का भौतिक और वित्तीय लक्ष्य बढ़ाया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा-तीनों जिलों में छोटे-बड़े बरसाती नदी-नाले काफी संख्या में है। इसे देखते हुए उनके किनारे के गांवों के किसानों को सौर सुजला योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में सोलर सिंचाई पम्प स्वीकृत किए जाएं, ताकि वे साल भर हर मौसम में किसी न किसी फसल की खेती कर सकें। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेण्डर समय पर मिल सके। इसके लिए अंदरूनी क्षेत्रों के प्रमुख गांवों में वितरक नियुक्ति के लिए कार्रवाई जल्द पूर्ण की जाए। डॉ. सिंह ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने बस्तर जिले की कोसारटेडा सिंचाई परियोजना पर आधारित समूह जल प्रदाय योजना को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि फ्लोराईड तथा आयरन प्रभावित हैंडपम्पों वाले गांवों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए इस परियोजना से काफी मदद मिल सकती है।
बैठक में राजस्व और उच्च शिक्षा मंत्री तथा कोण्डागांव जिले के प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, नक्सल ऑपरेशन के विशेष पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर, कोण्डागांव जिले के प्रभारी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह,अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आर.के. विज, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेकानंद, संचालक जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, तीनों जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न वन मंडलों के डीएफओ और शासन-प्रशासन के विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-664/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने प्राचार्यों को किया सम्मानित

रायपुर, 10 मई 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मड़से में आयोजित चौपाल में जिले के विभिन्न हाईस्कूलों के प्राचार्यों को दसवीं बोर्ड के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामों के लिए शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नाग सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड तथा शासन-प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
क्रमांक-661/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...