Saturday, 3 June 2017

निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन आज

रायपुर, 03 जून 2017
 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन 04 जून 2017 को शाम 5 बजे बूढ़ातालाब रायपुर स्थित आउटडोर स्टेडियम में किया जाएगा । इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा एवं कलेक्टर श्री ओ. पी. चौधरी उपस्थित रहेंगे । समापन अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। खेल विभाग के अधिकारियों ने सभी खेलों में भाग लेने वाले बच्चों, उनके अभिभावकों और राज्य एवं जिला खेल संघ के पदाधिकारियों से समापन समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 मई  से 4 जून 2017 तक किया गया है, जिसमें नवोदित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।   
क्र्रमांक-1010/सी.एल.

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...