रायपुर, 03 जून 2017
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार पांच जून को राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, क्विज, पुरस्कार वितरण समारोह और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का यह आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सभागृह में शाम चार बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य सचिव श्री अजय सिंह और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. के. सुब्रमणियम सहित अनेक प्रबुद्धजन, वैज्ञानिक तथा पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहेंगे।
क्रमांक-1013/स्वराज्य