रायपुर, 03 जून 2017
वाणिज्यिक कर विभाग के रायपुर वृत्त पांच द्वारा जीएसटी पोर्टल पर नामांकन
के लिए पांच स्थानों पर कार्यशालाओं का आयोजन शुरू कर दिया गया है। इसके
लिए विभाग की ओर से अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। कार्यशालाएं 15
जून तक चलेंगी। वृत्त पांच के वाणिज्यिक कर अधिकारी द्वारा जिन स्थानों पर
कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, उनमें तैनात अधिकारियों और
कर्मचारियों की जानकारी इस प्रकार है:- किरित/मणिलाल भनपुरी रायपुर में
श्री एल.पी. जोशी वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 797475116) रेणुका
देवांगन डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (9303825077) से कार्यशाला में सम्पर्क किया
जा सकता है।
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कार्यशाला स्थल मेसर्स/पो. एक्टिव आमानाका रायपुर में श्री प्रभाकर उपाध्याय वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 8103964800), श्री विजय बुधिचा वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 7746023751) से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्यशाला स्थल मे./स्टाईल स्पा, गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर में श्रीमती सुनीता सोनी वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9459093462), श्री जागृत डहरिया सहायक ग्रेड-तीन (सम्पर्क नम्बर 8234032502) कार्यशाला स्थल में. मंगल बाजार गुढ़ियारी पड़ाव, रायपुर में श्री कुमार प्रणव देवांगन वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9098771881), कुमारी पल्लवी सिन्हा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 7354732134) से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यशाला स्थल कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी रायपुर वृत्त पांच रायपुर में श्री आकाश त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-तीन(सम्पर्क नम्बर 9993957064), श्रीमती सुप्रिया साहू डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 9617790707) से सम्पर्क कर सकते हैं।
वाणिज्यिक कर अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यशालाओं में प्रारंभिक पंजीयन के बाद एआरएन के लिए पंजीकृत दस्तावेज को अपलोड किया जाएगा, जिसमें व्यवसाय की गठन का प्रमाण-पार्टनशिप फर्म के संबंध में पार्टनशिप फर्म की पार्टनशिप डीड (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अन्य के मामलों में व्यवसायिक इकाई का पंजीयन प्रमाण पत्र (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अविभाजित हिन्दु परिवार (एचयूएफ) के प्रमोटर/पार्टनर/कर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), हस्ताक्षरकर्ता की नियुक्ति का साक्ष्य (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक का खाता क्रमांक, बैंक ब्रांच का पता, खाता धारक का पता तथा कुछ समव्यवहारों का विवरण हो (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01 एमबी), व्यवसाय स्थल का प्रमाण पत्र-गुमास्ता/किरायानामा, बिजली बिल स्वयं के नाम पर (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), आधारकार्ड/डीएससी (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी) में अपलोड किया जाएगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त पांच रायपुर द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि पंजीयन की कार्रवाई निरंतर 15 जून तक जारी रहेगी एवं विभाग का प्रयास है कि वर्तमान समस्त पंजीयत व्यवसायियों को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयत कर दिया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में लगाई गई कार्यशालाओं में उपस्थित व्यवसायियों से लगातार अपील की गई है कि उनके द्वारा पूर्ण नामांकन नहीं कराने की स्थिति में जीएसटी में रिटर्न भरना संभव नहीं होगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी (रायपुर वृत्त पांच) ने कहा है कि समय पर पंजीयन की प्रक्रिया (एआरएन जनरेट) पूर्ण कराए। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यावसायिक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि कार्यशाला स्थल मेसर्स/पो. एक्टिव आमानाका रायपुर में श्री प्रभाकर उपाध्याय वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 8103964800), श्री विजय बुधिचा वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 7746023751) से सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्यशाला स्थल मे./स्टाईल स्पा, गुरू घासीदास प्लाजा आमापारा रायपुर में श्रीमती सुनीता सोनी वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9459093462), श्री जागृत डहरिया सहायक ग्रेड-तीन (सम्पर्क नम्बर 8234032502) कार्यशाला स्थल में. मंगल बाजार गुढ़ियारी पड़ाव, रायपुर में श्री कुमार प्रणव देवांगन वाणिज्यिक कर निरीक्षक (सम्पर्क नम्बर 9098771881), कुमारी पल्लवी सिन्हा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 7354732134) से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यशाला स्थल कार्यालय वाणिज्यिक कर अधिकारी रायपुर वृत्त पांच रायपुर में श्री आकाश त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-तीन(सम्पर्क नम्बर 9993957064), श्रीमती सुप्रिया साहू डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (सम्पर्क नम्बर 9617790707) से सम्पर्क कर सकते हैं।
वाणिज्यिक कर अधिकारियों ने बताया कि इन कार्यशालाओं में प्रारंभिक पंजीयन के बाद एआरएन के लिए पंजीकृत दस्तावेज को अपलोड किया जाएगा, जिसमें व्यवसाय की गठन का प्रमाण-पार्टनशिप फर्म के संबंध में पार्टनशिप फर्म की पार्टनशिप डीड (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अन्य के मामलों में व्यवसायिक इकाई का पंजीयन प्रमाण पत्र (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-10 एमबी), अविभाजित हिन्दु परिवार (एचयूएफ) के प्रमोटर/पार्टनर/कर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), हस्ताक्षरकर्ता की नियुक्ति का साक्ष्य (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटोग्राफ (जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-100 केबी), बैंक पासबुक/स्टेटमेंट के प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक का खाता क्रमांक, बैंक ब्रांच का पता, खाता धारक का पता तथा कुछ समव्यवहारों का विवरण हो (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01 एमबी), व्यवसाय स्थल का प्रमाण पत्र-गुमास्ता/किरायानामा, बिजली बिल स्वयं के नाम पर (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी), आधारकार्ड/डीएससी (पी.डी.एफ. तथा जे.पी.ई.जी फारमेट में अधिकतम साईज-01एमबी) में अपलोड किया जाएगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी वृत्त पांच रायपुर द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि पंजीयन की कार्रवाई निरंतर 15 जून तक जारी रहेगी एवं विभाग का प्रयास है कि वर्तमान समस्त पंजीयत व्यवसायियों को जीएसटी के अंतर्गत पंजीयत कर दिया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में लगाई गई कार्यशालाओं में उपस्थित व्यवसायियों से लगातार अपील की गई है कि उनके द्वारा पूर्ण नामांकन नहीं कराने की स्थिति में जीएसटी में रिटर्न भरना संभव नहीं होगा। वाणिज्यिक कर अधिकारी (रायपुर वृत्त पांच) ने कहा है कि समय पर पंजीयन की प्रक्रिया (एआरएन जनरेट) पूर्ण कराए। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को व्यावसायिक क्षेत्रों में कैम्प लगाकर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
क्रमांक-1014/सुदेश