रायपुर, 30 मई 2017
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां शासकीय नागार्जुन स्नात्तकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन विशाल आडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने निर्माणाधीन आडिटोरियम में ही अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। श्री मूणत ने बिल्डिंग में लगने वाले फर्नीचर, डेकोरेशन के आईटम, फाल सिलिंग, इलेक्ट्रिसिटी, स्क्रीन प्रोजेक्टर, साऊण्ड सिस्टम, बोर्ड रूम, टेरेस, वी.आई.पी. लिफ्ट, डायनिंग रूम, बेसमेंट पार्किंग, वी.आई.पी. एंट्री आदि के बारे में विचार-विमर्श करते हुए बजट अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने निर्माण कार्य का प्रस्तुतिकरण भी दिया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस भव्य आडिटोरियम बिल्डिंग की क्षमता 1500 सीट की है। इसमें 2 अलग से कन्वेशनल हाल होंगे, जिसकी क्षमता 100 सीट व 60 सीट की है। 25-25 सीट के दो मीटिंग हाल, एक एक्जीविशन हाल तथा एक कफैटेरिया भी बनाना तय किया गया है। चार फ्लोर के इस बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान, अधीक्षण अभियंता श्री एन.के. जयंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस भव्य आडिटोरियम बिल्डिंग की क्षमता 1500 सीट की है। इसमें 2 अलग से कन्वेशनल हाल होंगे, जिसकी क्षमता 100 सीट व 60 सीट की है। 25-25 सीट के दो मीटिंग हाल, एक एक्जीविशन हाल तथा एक कफैटेरिया भी बनाना तय किया गया है। चार फ्लोर के इस बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान, अधीक्षण अभियंता श्री एन.के. जयंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक-968/कोसरिया