Monday, 26 June 2017

लोकतंत्र की ज्योति सदैव प्रज्ज्वलित रखें: राज्यपाल श्री टंडन ने किया आव्हान

लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री ने किया राज्यपाल का सम्मान
रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह में राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। लोकतंत्र सेनानी संघ छत्तीसगढ़ और लोकतंत्र प्रहरी संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 1975 के आपातकाल के मीसाबंदियों का भी सम्मान किया गया। राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।
 मुख्य अतिथि श्री बलराम जी दास टंडन ने समारोह में कहा कि लोकतंत्र की भावना जन-जन में है। श्री टंडन ने लोगों से लोकतंत्र की ज्योति को हमेशा जागृत और प्रज्ज्वलित रखने का आव्हान किया। उन्होंने कहा -  लोकतंत्र की भावना जीवन के साथ शुरू होती है। सच्चे लोकतंत्र में लोगों को लिखने, बोलने की आजादी होती है। वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान 19 महीने लोगों को बोलने, लिखने की स्वतंत्रता नही थी। नेताओं और नागरिकों को जेलों में डाल दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि आपातकाल का विरोध सामने नहीं आए। इस दौरान लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिवारों को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोकतंत्र की भावना को बचाए रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मान समारोह में कहा कि आने वाले पीढ़ियां लोकतंत्र सेनानियों के संघर्ष को हमेशा याद रखेंगी। डॉ. सिंह ने कहा - प्रदेश के राज्यपाल श्री टंडन स्वयं मीसाबंदी रह चुके हैं। उन्होंने भय और आतंक के उस दौर को स्वयं देखा है। श्री टंडन स्वयं लोकतंत्र के सेनानी हैं। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के मीसाबंदियों को सम्मान निधि दे रही है। डॉ. रमन सिंह ने कहा - आपातकाल के उस दौर से हम सबको यह संदेश मिलता है कि अगर भविष्य में कभी ऐसा दुर्भाग्य पूर्ण दौर आए तो सब मिलकर उसका प्रखरता से प्रतिरोध करें। मुख्य वक्ता श्री प्रभात झा ने कहा - जिस प्रकार आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया जाता है, ठीक उसी तरह लोकतंत्र की रक्षा के लिए चलाए गए आंदोलन में लोकनायक स्वर्गीय श्री जयप्रकाश नारायण के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने सहित अन्य अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे। समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानी के रूप में श्रीमती रजनी ताई उपासने, सर्वश्री मणिलाल चन्द्राकर, जयंत तापस, शिरोमणि राव घोरपड़े और सुनील पुराणिक को सम्मानित किया।  

    क्रमांक-1342/सोलंकी

मुख्यमंत्री शामिल हुए ईद मिलन में लोगों को दी ईद की बधाई

रायपुर, 26 जून 2017
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज शाम यहां मौदहापारा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ कमेटी के अध्यक्ष हाजी श्री सलीम अशरर्फी के निवास पर आयोजित ईद-मिलन में शामिल हुए। उन्होंने हाजी श्री अशरर्फी सहित सभी लोगों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री के ईद मिलन में पहुंचने पर प्रदेश के उलमा एकराम, मुफ्तीया एकराम, मस्जिदों के ईमाम, दानिश्वराने कौम, प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन मौलाना हामिद अली, मौलाना अली फारूखी, मौलाना मंसूर आलम, श्री अशरफी, अशरफुल औलिया मस्जिद मौदहापारा के इमाम हाफिज महफूज आलम अशरफी, मदरसा अरबिया गौशिया गरीब नवाज रायपुर के मौलान अब्दुल रजाक अशरफी, मदरसा मदिनतुल उलूम दुर्ग के मौलाना शहाबुद्दीन सहित मस्जिदों के मुतवल्ली, मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधि और मुस्लिम समाज के सदस्य बड़ी संख्या में इस अवसर पर उपस्थित थे।

    क्रमांक-1341/सोलंकी

मुख्यमंत्री से रायपुर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष और पदाधिकारियों की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री के.के. शर्मा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सौजन्य मुलाकात की। डॉ. सिंह ने श्री शर्मा सहित क्लब के सभी पदाधिकारियों को उनके नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्री सुखनंदन बंजारे और कोषाध्यक्ष श्री मोहन तिवारी सहित सुश्री ममता लांजेवार तथा श्री प्रफुल्ल ठाकुर भी उपस्थित थे।

क्रमांक-1336/प्रेमलाल

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग होगी आज

रायपुर, 26 जून 2017
प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसिलिंग 27 जून को प्रातः 10 बजे से प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में होगी। प्रथम काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को पहले एवं इसके बाद प्रतीक्षा सूची वाले विद्यार्थियों को इस द्वितीय काउंसिलिंग में अवसर दिया जाएगा।
    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2017-18 में प्रवेश के लिए 05, 06 एवं सात जून 2017 को प्रथम काउंसिलिंग प्रयास आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी में आयोजित की गई थी। प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर में अनूसचित जाति बालक के लिए दो सीट व बालिका के लिए एक सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए आठ सीट और अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक के लिए दो सीट रिक्त है। बिलासपुर आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति बालक के लिए एक सीट व बालिका के लिए दस सीट, अनूसूचित जनजाति बालक के लिए 11 सीट व बालिका के लिए 18 सीट तथा सामान्य वर्ग बालक के लिए दो सीट रिक्त है। इसी प्रकार दुर्ग प्रयास आवासीय विद्यालय में सामान्य वर्ग बालक के लिए एक सीट रिक्त है। वही अम्बिकापुर प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति के बालक के लिए आठ सीट व बालिका के लिए पांच सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए दस सीट व बालिका के लिए छह सीट और अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका के लिए पांच सीट रिक्त है तथा जगदलपुर प्रयास आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति बालक के लिए आठ सीट व बालिका के लिए चार सीट, अनुसूचित जनजाति बालक के लिए नौ सीट, अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका के लिए चार सीट तथा सामान्य वर्ग बालक के लिए पांच सीट रिक्त है।
    अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ पासपोर्ट फोटो, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने की अंकसूची, छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी स्थायी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को नक्सल प्रभावित जिले का निवासी एवं नक्सल प्रभावित जिले के स्कूल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

क्रमांक-1339/कोसरिया

श्री अजय चन्द्राकर पंचायती राज मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर, 26 जून 2017
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल मंगलवार को भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित पंचायती राज मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर 27 जून को सम्मेलन में शामिल होने के बाद उसी दिन विमान द्वारा शाम 6.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि दस बजे दिल्ली पहंुचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री चन्द्राकर 28 जून को सवेरे 11.30 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेे.पी. नड्डा से सौजन्य मुलाकात करेंगे। श्री चन्द्राकर शाम 5.30 बजे दिल्ली से नियमित विमान से रवाना होकर रायपुर लौट आएंगे।

 
   क्रमांक-1338/ओम

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने ‘सहकार संगवारी’ पत्रिका का किया विमोचन

रायपुर, 26 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में सहकार भारती सहकारी प्रशिक्षण संस्थान रायपुर द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘सहकार संगवारी’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने सहकारिता के प्रचार-प्रसार के लिए इस पत्रिका के प्रकाशन पर संस्थान को बधाई और शुभकामनाएं दी। पत्रिका में छत्तीसगढ़ में सहकारिता और आर्थिक समृद्धि के लिए इसकी आवश्यकता आदि विषयों पर लेख है। इसमें सहकारी समितियों के गठन और इसके सफल संचालन के सूत्र भी बताए गए हैं। इस अवसर पर सहकार भारती संस्थान के डॉ. राकेश मिश्रा, श्री सोमेशचन्द्र पाण्डेय, श्री राकेश झा और श्री कौशल सिंह उपस्थित थे

क्रमांक-1337/प्रेमलाल

फोटो : रायपुर : कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ईद-उल-फितर पर अपने शासकीय वाहन चालक श्री रफीक खान को गले लगाकर दिली मुबारकबाद दी।

 रायपुर, 26 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज ईद-उल-फितर पर अपने शासकीय वाहन चालक श्री रफीक खान को गले लगाकर दिली मुबारकबाद दी। 
--00--




मंत्रालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों को आज से छत्तीसगढ़ी भाषा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

रायपुर, 26 जून 2017
नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कल 27 जून से शुरू होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक उन्हें छत्तीसगढी़ भाषा में सरकारी कामकाज करने के लिए प्रशिक्षण देंगे। डॉ. पाठक कर्मचारियों को लोक व्यवहार में छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करने के बारे में बतायेंगे और छत्तीसगढ़ी में कामकाज करने के लिए कर्मचारियों  की विभिन्न शंकाओं का समाधान प्रश्नोत्तर के माध्यम से करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी डॉ. पाठक यहां मंत्रालय सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कलेक्टोरेट के कर्मचारियों और अधिकारियों को छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दे चुके है।
    क्रमांक-1340/चौधरी

Sunday, 25 June 2017

मुख्यमंत्री ने नक्सल हमले की तीव्र निंदा की : मुठभेड़ में जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, 25 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के हेलीकॉप्टर पर फायरिंग और पुलिस बल पर हमला किए जाने की वारदात की तीव्र निंदा की है। डॉ. सिंह ने इस हमले में नक्सलियों का बहादुरी के साथ मुकाबला करते हुए डीआरजी के तीन जवानों की शहादत पर गहरा दःुख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने कल हुई इस मुठभेड़ में घायल जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।  

क्रमांक-1335/स्वराज्य

मुख्यमंत्री ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

रायपुर, 25 जून 2017
 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 26 जून को ईद-उल-फितर के अवसर पर मुस्लिम समाज सहित सभी लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में खुदा की इबादत की कठिन तपस्या के बाद हमारे मुस्लिम भाई-बहन मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। यह पर्व सामाजिक समरसता, परस्पर सदभावना और खुशहाली का पैगाम लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है। 

क्रमांक-1334/स्वराज्य

रथयात्रा: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

रायपुर, 25 जून 2017
 राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पूजा-अर्चना की। उन्होेंने रथयात्रा से पहले छेरापहरा की भी रस्म अदा की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरम लाल कौशिक, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष श्री पुरन्दर मिश्रा, महापौर श्री प्रमोद दुबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव और राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज सहित अनेक वरिष्ठ जन इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों को रथयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी। 

क्रमांक-1331/स्वराज्य

राज्य पुलिस अकादमी में 27 जून को दीक्षांत परेड समारोह

रायपुर, 25 जून 2017
राजधानी रायपुर के नजदीक ग्राम चन्दखुरी स्थित छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी में मंगलवार 27 जून को सवेरे 9 बजे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
क्रमांक-1332/स्वराज्य

मुख्यमंत्री से मुस्लिम तेली पंचायत के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

रायपुर, 25 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष श्री रमजान बड़गूजर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में मुस्लिम तेली पंचायत राजनांदगांव के हाजी सदरूद्दीन बड़गूजर, हाजी रज्जाक बड़गूजर, सर्वश्री शमीम बड़गूजर, अनवर बड़गूजर, रब्बानी बड़गूजर और नासीर जिंदान शामिल थे।

    क्रमांक-1327/सोलंकी

कृषि मंत्री श्री अग्रवाल शामिल हुए भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में : रथ खींचने की रस्म भी निभाई

रायपुर, 25 जून 2017

कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होकर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने आम जनता के साथ भगवान जगन्नाथ के शोभायात्रा रथ को खींचने की रस्म भी निभाई। उन्होंने सिटी कोतवाली चौक पर रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को गजामंूग का प्रसाद भी वितरित किया।


क्रमांक 1330 /राजेश

सी.जी.पी.एस.सी. प्रारंभिक परीक्षा 2016 में सफल एस.टी.एस.सी. वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित


 रायपुर, 25 जून 2017

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल प्रदेश के अनूसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि देने 27 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को दस हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार मुख्य परीक्षा में पास होने वाले इन वर्गो के उम्मीदवारों को बीस हजार रूपए बतौर प्रोत्साहन दिया जाता है। आयोग द्वारा बीते अपै्रल माह में प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 के परिणाम घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाने 27 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2016 में सफल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेने निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लॉक-डी, भूतल इन्द्रावती भवन, नया रायपुर में निर्धारित तिथि 27 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से भी इस पते पर भेजा जा सकता है। पात्रता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट (www.trible.cg.gov.in) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटट्रायबलडॉटसीजीडॉटजीओवीडॉटइन से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
 
क्रमांक-1328/कोसरिया

सड़क निर्माण मटेरियल की जांच के लिए सात मोबाईल वैन तैनात : पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘पॉकेट बुक फॉॅर क्वालिटी एस्यूरेंस’ का विमोचन भी
रायपुर, 25 जून 2017

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों में उपयोग होने वाले मटेरियल की मौके पर ही जांच करने सात चलित परीक्षण प्रयोगशाला (मोबाइल वैन) तैनात कर दिए गए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज यहां अपने निवास परिसर से सातों मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन चलित परीक्षण प्रयोगशाला के कार्य करने से अब और ज्यादा पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण सड¬़कों का निर्माण हो सकेगा।  इस मौके पर श्री चन्द्राकर ने सड़कों और सड़क निर्माण में होने वाले मटेरियल की जांच की प्रक्रिया पर आधारित पुस्तिका ‘ पॉकेट बुक फॉॅर क्वालिटी एस्यूरेंस’ का विमोचन भी किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्य अभियंता श्री के.के. कटारे, मुख्य अभियंता (क्वालिटी) श्री व्ही.के. जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी  इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण अंतर्गत कार्यरत 12 परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के लिए चलित परीक्षण प्रयोगशाला शुरू की जा रही  है। इनकी लागत एक करोड़ 70 लाख रूपए है। प्रथम चरण में सात मोबाईल वैन की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। श्री चन्द्राकर ने आज इन्ही सात मोबाईल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित क्षेत्रों के लिए रवाना किया है। दूसरे चरण में पंाच और मोबाइल वैन जल्द से जल्द सड़कों की जांच के लिए तैनात किए जाएंगे। मोबाइल वैन द्वारा स्थल पर ही सड़कों के निर्माण में उपयोग होने वाले मटेरियल की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।  इसके अतिरिक्त स्थल पर जांच नहीं होने की स्थिति में मोबाइल वैन द्वारा मटेरियल को मुख्यालय स्थित प्रयोगशाला में लाकर जांच की जाएगी।

क्रमांक-1329/ओम

ईद-उल-फितर पर राज्यपाल ने दी मुबारकबाद

रायपुर, 25 जून 2017
/राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए राज्य के सभी नागरिकों के सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की है। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी एवं भलाई करने का संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां एवं भाई-चारे लेकर आएगा तथा अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा।   
क्रमांक-1333/केशरवानी

Saturday, 24 June 2017

मुख्यमंत्री आज करेंगे उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण : क्षेत्र के पंद्रह हजार से ज्यादा ग्रामीणों को मिलेगी बारहमासी यातायात की सुविधा

    रायपुर, 24 जून 2017
 
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 25 जून को राजनांदगांव जिले में ग्राम पनेका-बाकल मार्ग पर जुईना नाले पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करेंगे। डॉ. सिंह राजधानी रायपुर से दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पनेका पहुंचेंगे और वहां आदिवासी धु्रव गोंड समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। डॉ. सिंह जुईना नाले पर निर्मित 90 मीटर लम्बे और 8.40 मीटर चौड़े उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण करने के बाद अपरान्ह तीन बजे रायपुर लौट आएंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि पहुंच मार्ग सहित इस पुल का निर्माण लगभग तीन करोड़ रूपए की लागत से किया गया है। इसका निर्माण पूर्ण होने के बाद अब इस क्षेत्र के पंद्रह हजार से अधिक ग्रामीणों को बारहमासी यातयात की सुविधा मिलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने करीब साढ़े पांच साल पहले चार दिसम्बर 2011 को ग्राम पनेका प्रवास के दौरान जनता की मांग पर जुईना नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि पनेका-बाकल मार्ग पर एक छोटी पुलिया है, जो बरसात में अधिक बारिश होने पर जलमग्न हो जाती है। इसके फलस्वरूप क्षेत्र के कई गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट जाता है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लिया और पुल निर्माण की घोषणा करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए। निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विभाग द्वारा 19 अक्टूबर 2015 को कार्यादेश जारी किया था। पुल बन जाने पर अब इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।

क्रमांक-1324/स्वराज्य

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना : जुलाई से हर परिवार को मिलेगी 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा: डॉ. रमन सिंह

    रायपुर, 24 जून 2017

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम राजधानी रायपुर में एक प्राईवेट अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘क्रिटिकॉन-2017’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक परिवार स्वस्थ और खुशहाल रहे, यह राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा-मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक बीमित परिवार को अब तक मिल रही 30 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा को आगामी जुलाई माह से बढ़ा कर 50 हजार रूपए किया जाएगा। डॉ. सिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक से अधिक जन सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र की भागीदारी पर भी बल दिया।
उन्होंने कहा-चिकित्सा एक पवित्र कार्य है। मानवता की सेवा प्रत्येक चिकित्सक का पहला कर्त्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में देश के जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गंभीर इलाज संबंधी ज्ञान का आदान-प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने इस अवसर पर अस्पताल विस्तार के अंतर्गत 150 बिस्तरों वाले नये भवन का लोकार्पण किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा - प्रदेश में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में एम्स सहित दस मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसी तरह नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या चार दर्जन से भी ज्यादा हो गई है। इससे  राज्य के दूरस्थ अंचलों तक के लोगों कोे सुगमता से इलाज की सुविधा मिलने लगी है।
    उन्होंने आज हॉस्पिटल के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी बेहतर चिकित्सकीय ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन राज्य के दूरस्थ अंचल स्थित जगदलपुर, अम्बिकापुर और कोरबा जैसे क्षेत्रों में भी करने के लिए आगाह किया। इसमें संबंधित जिला और क्षेत्र के चिकित्सक भाग लें और अपने बेहतर चिकित्सकीय ज्ञान से मरीजों को अच्छी इलाज सुविधा का अधिक से अधिक लाभ दिलाएं। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के विशेषज्ञ चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
क्रमांक-1322/प्रेमलाल

मुख्यमंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

रायपुर, 24 जून 2017

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज बेमेतरा जिले के थानखम्हरिया में आम सभा स्थल पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर पशुधन विकास विभाग के स्टाल में उन्नत नस्ल की एक बछिया को भी देखा और उसे दुलारा। यह बछिया कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुई है। पशुधन विकास विभाग ने अपने स्टाल में बैकयार्ड कुक्कुट पालन और अंजोला का भी प्रदर्शना किया। विकास प्रदर्शनी में श्रम विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि, पंचायत और ग्रामीण विकास, ग्रामोद्योग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने भी अपने-अपने स्टालों में चित्रों और मॉडलों के जरिए विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी श्री पुन्नूलाल मोहले, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक श्री लाभचंद बाफना, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती माया बेलचंदन, अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा श्री विजय सिन्हा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा श्री दिलीप सिंह ठाकुर और अन्य अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल और जिला प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

क्रमांक-1314/स्वराज्य

प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात : मुख्यमंत्री आज करेंगे आधा दर्जन नवोदय विद्यालयों का शुभारंभ

रायपुर, 13 जुलाई 2017 प्रदेश को ग्यारह नवोदय विद्यालयों की नई सौगात मिली है।  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 14 जुलाई को बालोद जिले के प्...