रायपुर, 26 जून 2017
पंचायत
एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर कल मंगलवार को भोपाल
(मध्यप्रदेश) में आयोजित पंचायती राज मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में
शामिल होंगे। श्री चन्द्राकर 27 जून को सम्मेलन में शामिल होने के बाद उसी
दिन विमान द्वारा शाम 6.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे रात्रि दस
बजे दिल्ली पहंुचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। श्री चन्द्राकर 28 जून को
सवेरे 11.30 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेे.पी. नड्डा से सौजन्य
मुलाकात करेंगे। श्री चन्द्राकर शाम 5.30 बजे दिल्ली से नियमित विमान से
रवाना होकर रायपुर लौट आएंगे।
क्रमांक-1338/ओम